दिल्ली: सचिवालय, सरकारी कार्यालयों में अब मिलेगी मुफ्त वाई-फाई

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय की सैर करने वालों को अब मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. दिल्ली सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (इंफार्मेशन टेक्नॉलजी डिपार्टमेंट) ने यह सेवा शुरू की है. यह सुविधा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों और दिल्ली सचिवालय की सैर करने वालों को मुफ्त उपलब्ध होगी.
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि दिल्ली सचिवालय के प्रेक्षागृह और मीडिया कक्ष को भी इस सुविधा से जोड़ा गया है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले लोगों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद वे मुफ्त वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे.

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment