अब महिलाएं भी उड़ाएंगी लड़ाकू विमान

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए 18 जून को भारतीय वायुसेना में महिला लड़ाकू पायलटों का पहला बैच शामिल किया जाएगा। भारतीय वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा कि तीन महिला प्रशिक्षु अधिकारियों ने लड़ाकू पायलट की भूमिका में शामिल किये जाने की इच्छा व्यक्त की है।

रक्षा मंत्रालय का शुक्रिया- अरुप राहा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित 'वूमन इन आर्म्ड मेडिकल कॉर्प्स' विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में वायुसेना प्रमुख ने कहा, मैं महिलाओं को लड़ाकू पायलटों के रूप में शामिल करने के आईएएफ के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए रक्षा मंत्रालय का शुक्रिया करना चाहूंगा। जल्द ही वायुसेना में महिला लड़ाकू पायलट होंगी। फिलहाल तीन महिला प्रशिक्षुओं ने लड़ाकू पायलट बनने की इच्छा व्यक्त की है। वे प्रशिक्षण के दूसरे चरण में हैं। प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद वे अपने पुरुष सहकर्मियों के समकक्ष होंगी और 18 जून को पासिंग आउट परेड होगी।' 

पर्रिकर ने की राहा की तारीफ

रक्षा मंत्रालय ने महिलाओं को लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव को पिछले साल अक्टूबर में हरी झंडी दे दी थी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए राहा के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, 'भले ही मैंने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और इसे मंजूरी दी, लेकिन वह राहा थे, जिन्होंने रक्षा मंत्रालय के स्तर पर फाइल को आगे बढ़ाने के लिए लगातार जोर दिया।'

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment