ब्रैंड एंबेसडर से हटाए जाएंगे आमिर खान...

--

--
 -Sponsor-
--
बॉलीवुड न्यूज़: अभी आमिर खान ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील के ब्रैंड एंबेसडर हैं जिसका टैग लाइन है दिल की डील. लेकिन असहनशीलता वाले बयान के बाद स्नैपडील ने आमिर खान का वो विज्ञापन दिखाना भी बंद कर दिया था.
आमिर खान के साथ स्नैपडील का कांट्रैक्ट फरवरी में खत्म हो रहा है और इसके बाद उनके साथ ये कंपनी करार को आगे जारी नहीं रखेगी.
आपको बता दें कि असहिष्णुता पर दिए बयान के बाद देश में खूब बवाल हुआ था और आमिर खान को खूब आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी. वहीं बॉलीवुड के इस मिस्टर परफेक्शनिस्ट को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब सरकार ने उन्हें ‘अतुल्य भारत’ के अभियान से हटा दिया गया.
यहां आपको याद दिलाते चलें कि आमिर खान ने रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स कार्यक्रम में कहा था ‘पिछले 6-8 महीने से असुरक्षा और डर की भावना समाज में बढ़ी है. यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है. मैं और मेरी पत्नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही. उन्हें अपने बच्चे के लिए डर लगता है. उन्हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्हें डर लगता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ी है.’

latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment