शो लॉन्च करेंगे 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा !...

--

--
 -Sponsor-
--
न्यूज़:  कपिल शर्मा और उनके शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को लेकर आजकल काफी चर्चा हो रही है. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, कलर्स के CEO और यहां तक की कॉमेडियन भारती सिंह ने भी कपिल शर्मा के छोड़ने को लेकर अपना पक्ष साफ कर चुके हैं. कपिल के शो छोड़ने पर उनका क्या कहना है इस बारे में भी खबरें जोरों पर हैं. लेकिन अब कपिल के फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर है कि इस बार अपने फैंस के लिए कपिल के पिटारे से क्या निकलने वाला है?
जबसे कपिल ने कलर्स को अलविदा कहा है तभी से कपिल एक ना शो शुरु करने की योजना पर काम कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक कपिल के शओ का नाम भी तय कर लिया गया है. Spotboye में छपी एक खबर के मुताबिक कपिल का नया शो सोनी पर प्रसारित होगा और इसका नाम ‘कॉमेडी स्टाइल’ होगा. कपिल के इस शो में CNWK के सदस्य यानी दादी, गुत्थी और पलक भी दिखेंगे.
आपको बता दें इससे पहले सुनील ग्रोवर aka गुत्थी नए शो को लेकर ट्विटर पर इशारा कर अपना एक्साइटमेंट दिखाया था. वहीं CNWK की क्रिएटिव डायरेक्ट रहीं प्रीति सीमोज ने भी नए शो का इशारा करने वाले कुछ ट्वीट्स किए थे.
खबरों के मुताबिक कपिल का शो मिड 2016 में शुरु हो सकता है. अब देखना होगा कि क्या कपिल के नए शो को भी CNWK जितना ही प्यार दर्शकों से मिलता है या नहीं

latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment