--
--
-Sponsor-
--
क्राइम न्यूज़: मशहूर टीवी शो इंडिया गॉट टैलेंट और डांस इंडिया डांस के साथ मैसेंजर ऑफ गॉड (एमएसजी) में अपना टैलेंट दिखा चुका नाबालिग दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है. वह भी एक संगीन जुर्म के लिए. पुलिस के होश भी इससे उड़े हुए हैं.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
--
-Sponsor-
--
क्राइम न्यूज़: मशहूर टीवी शो इंडिया गॉट टैलेंट और डांस इंडिया डांस के साथ मैसेंजर ऑफ गॉड (एमएसजी) में अपना टैलेंट दिखा चुका नाबालिग दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है. वह भी एक संगीन जुर्म के लिए. पुलिस के होश भी इससे उड़े हुए हैं.
दरअसल, एक फरवरी को दक्षिणी दिल्ली के बीके दत्त कालोनी में एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस को इस मामले में कुछ सुराग मिले और फिर एक नाबालिग पकड़ा गया. पुलिस ने बताया है कि बुजुर्ग महिला की हत्या लूट के मकसद से की गई थी और लूटा गया सामान आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया है. आरोपी नाबालिग है इसलिए उसे बाल सुधार गृह ही भेजा गया है.
आश्यर्च की बात यह है कि इससे पहले भी वह एक हत्या और फिरौती के लिए अपहरण के मामले में पकड़ा जा चुका है. पुलिस के अनुसार वह बदरपुर और फरीदाबाद में डांस सिखाता है लेकिन, उसे ज्यादा पैसों की लालच ने अपराधी गतिविधियों में ढकेल दिया है. पुलिस उससे अऩ्य जुर्म के बारे में भी पूछताछ कर सकती है. एसीपी ऑपरेशन राजेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर केपी मलिक के नेतृत्व में एसआई अमित सिंह और राजीव बामल के साथ अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने इस जांच में मुख्य भूमिका निभाई है.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment