सैमसंग ने लॉन्च किया A5(2016) और A7(2016) स्मार्टफोन ...

--

--
 -Sponsor-
--
न्यूज़: सैमसंग ने गुरुवार को मलेशिया में अपने इवेंट के दौरान अपने दो नए फ्लैगशिप गैलेक्सी A5(2016) और A7 (2016) लॉन्च किया है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 24,400 और 33,400 है. ये 4G स्मार्टफोन बिक्री के लिए 15 फरवरी से स्नैपडील पर उपलब्ध होंगे. ये दोनो ही फोन 5.1 लॉलिपॉप पर काम करेंगे.
सैमसंग गैलेक्सी A7 (2016) में 5.5 इंच का फुल-एचडी स्क्रीन है जिसकी रिज़ॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफोन 1.6 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा साथ ही 3 जीबी रैम होगी. हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फ़ीचर से लैस है. हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. गैलेक्सी A7 (2016) में वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.1, एएनटी+, यूएसबी 2.0 और NFC से लैस है. स्मार्टफोन मे 3300mAh की बैटरी जो फास्ट चार्ज़िंग सपोर्ट करती है.
सैमसंग गैलेक्सी A5 (2016) के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी A7 (2016) जैसे ही हैं, इसमें 5.2 इंच के फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और 2 जीबी की रैम दी गई है. 2900mAh की बैटरी जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है.

latest hindi news update by police prahari news
 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment