--
--
-Sponsor-
--
बॉलीवुड न्यूज़: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी ने एक्टर रजनीश दुग्गल को एक बार नहीं बल्कि 6 बार ‘थप्पड़’ जड़ा है. यह घटना मुंबई के एक पब में हुई. इससे पहले कि आप किसी नतीजे पर पहुंचे हम आपको बता दें कि सनी लियोनी ने यह थप्पड़ शूटिंग के दौरान जड़ी हैं. सनी की आने वाली फिल्म ‘बेईमान लव’ की शूटिंग मुंबई के एक पब में हुई.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
--
-Sponsor-
--
बॉलीवुड न्यूज़: बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी ने एक्टर रजनीश दुग्गल को एक बार नहीं बल्कि 6 बार ‘थप्पड़’ जड़ा है. यह घटना मुंबई के एक पब में हुई. इससे पहले कि आप किसी नतीजे पर पहुंचे हम आपको बता दें कि सनी लियोनी ने यह थप्पड़ शूटिंग के दौरान जड़ी हैं. सनी की आने वाली फिल्म ‘बेईमान लव’ की शूटिंग मुंबई के एक पब में हुई.
सनी को एक सीन में रजनीश दुग्गल के गाल पर चाटा रसीद करना था. शुरु में सनी कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रही थीं लेकिन जब डायरेक्टर ने उनसे कहा कि आप रिटेक ले सकती हैं, तब सनी ने इस सीन को फाइनल करने के लिए रजनीश दुग्गल के गाल पर 6 थप्पड़ जड़ डाले. इसके बाद सीन को ओके किया गया.
एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक सनी का अंतिम थप्पड़ बेहद ही जोरदार था जिस वजह से रजनीश के गाल पर चोट भी आईं हैं.
हाल ही में सनी की फिल्म मस्तीजादे रिलीज हुई है जिसे काफी बोल्ड बताया जा रहा है. फिल्म में सनी डबल रोल में हैं- लिली लेले, लैला लेले.. और वहीं, इनके प्रेमी होंगे तुषार कपूर और वीर दास.
फिल्म ट्रेलर से ही यह बात समझ में आ जाती है कि सेक्स और कॉमेडी के जबरदस्त मसाले और डबल मीनिंग डॉयलाग्स से भरी है. साथ ही फिल्म में रितेश देशमुख भी कैमियो करते नजर आएंगे.
latest hindi news update by police prahari news
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment