उत्तर प्रदेश पर सुबह की बड़ी खबरें

--
 लखनऊ-प्रमुख सचिव नवनीत सहगल गुंड़गांव के मेदांता भेजे गए,एयर एंबुलेंस के जरिए गुड़गांव भेजे गए नवनीत सहगल,अमौसी एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस गुंड़गांव रवाना,कल सड़क हादसे में घायल हुए थे प्रमुख सचिव नवनीत सहगल

-- --
--


✔बरेली-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज बरेली दौरा,लखनऊ के बाद बरेली में डायल 100 का करेंगे शुभारम्भ,250 करोड़ की कई योजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण,शिलान्यास,पुलिस लाइन में 1.35 बजे राजकीय विमान से पहुंचेंगे सीएम

✔लखनऊ-CM ऑफिस ने डीएम गोंडा आशुतोष निरंजन को लखनऊ बुलाया,3 दिनों तक यूपीडा की कमान संभालेंगे गोंडा के जिलाधिकारी,नवनीत सहगल के घायल होने पर सरकार ने लिया फैसला,21 नवंबर को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का होना है उद्घाटन,आशुतोष निरंजन लखनऊ में रह चुके हैं सूचना निदेशक

✔लखनऊ-लखनऊ-आगरा एक्स. वे उद्घाटन को लेकर CM ने दिए निर्देश,यूपी सरकार ने 4 आईएएस अफसरों की कमेटी बनाई,मुख्यमंत्री आवास पर उद्घाटन को लेकर कल रात हुई बैठक,सरकार के अफसरों ने 21 नवंबर को उद्घाटन को लेकर लिया फैसला,लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी,सचिव मुख्यमंत्री पार्थ सारथी शर्मा कमेटी में शामिल,लखनऊ कमिश्नर भुवनेश कुमार,DM उन्नाव सुरेंद्र कुमार भी शामिल,जिलाधिकारी गोंडा आशुतोष निरंजन भी कमेटी में शामिल,UP के 4 IAS अधिकारियों के जिम्मे एक्सप्रेस वे उद्घाटन की जिम्मेदारी

✔गाजीपुर-ताला तोड़कर SBI बैंक से चोरी,बैंक का ताला तोड़कर स्ट्रॉंग रुम तक पहुंचे चोर,1 लाख के सिक्के ले गए चोर,CCTV का तार तोड़ा,सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरा बाजार में है SBI बैंक

✔सहारनपुर-बेहट में SBI बैंक से 10 लाख रुपए की चोरी,बैंक में कल पहुंचाए गए थे 10-20 रुपए के नोट,बैंक में सेंध काटकर चोरों ने चुराई करेंसी,बेहट थाना पुलिस को मिले अहम सुराग

✔फिरोजाबाद-पानी के विवाद में दबंग ने युवक को मारी गोली,गंभीर हालत में युवक को आगरा रेफर किया गया,शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के कोठी गांव की घटना

✔बागपत-ट्रक चालक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या,नगदी,मोबाइल लूटकर ले गए चालक के हत्यारे,लूट का विरोध करने पर हत्या की आशंका,बड़ौत कोतवाली के सहारनपुर हाईवे की घटना

✔बुलंदशहर-ऋण माफी को आधी आबादी का कलक्ट्रेट पर हंगामा,स्वयं सहायता समूह की किस्त अदायगी में नहीं ले रहे पुराने नोट,किस्त जमा न होने पर संस्था कर्मियों की अभद्रता से महिलाएं नाराज

✔बुलंदशहर-70 बैंक हुए खाली,550 एटीएम बने शोपीस,जिले की बैंकों में बढ़ता जा रहा नोट का संकट,RBI की तरफ से बैंकों को नहीं जारी हुआ पैसा

✔बुलंदशहर-अज्ञात वाहन से कुचलकर दो बाइक सवारों की मौत,गुड़गांव से घर आ रहे बाइक सवार दोनों युवक,खुर्जा क्षेत्र के साबितगढ़ शुगर मिल के पास हादसा  

✔मुरादाबाद-रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,8 लोगों से 5.60 लाख रुपए जालसाज ने ठगे,पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय में की शिकायत,कटघर थाना क्षेत्र के लाजपत नगर का मामला

✔मुरादाबाद-रेल कर्मियों को नगद मिलेगा एडवांस वेतन,रेल मुख्यालय ने वेतन बांटने का दिया आदेश,23 नवंबर तक 10 हजार रुपए देने का आदेश

✔अलीगढ़-100 पेट्रोल पंपों पर निकाल सकेंगे पैसे,चिंहित कर पंप मालिकों से लिए गए आवेदन,SBI जल्द शुरु करेगा मशीन लगाने का काम

✔बागपत-ब्लड न मिलने से बच्चे की मौत,पैसे के अभाव में परिजन नहीं खरीद पाए खून,कैंसर पीड़ित था नेवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती बच्चा,जिले में सरकारी बल्ड बैंक न होने से मरीज परेशान,शहर कोतवाली के नेवाड़ा गांव का मामला 

✔बदायूं-किशोरी से घर में घुसकर 2 ने किया गैंगरेप,किशोरी के परिजन घर शहर से बाहर गए थे ,14 नवंबर को किशोरी को अकेले पाकर किया गैंगरेप,अलापुर थाना क्षेत्र का मामला

✔बदायूं-बेटे ने पिता की गोली मारकर की हत्या,हत्या के बाद आरोपी बेटा मौका से फरार,अवैध संबंधों के चलते पिता की हत्या की,इस्लामनगर थाना क्षेत्र के भगतपुर की घटना

✔कानपुर-घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने महिला से की लूट,विरोध पर महिला को जमकर पीटा,महिला गंभीर घायल,जिला अस्पताल में भर्ती,विधनु के दीनदयालपुरम की घटना

✔लखनऊ-पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती आज,जयंती पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन,प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर समेत वरिष्ठ नेता होंगे शामिल,कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

✔जौनपुर-कॉलेज में काम के दौरान मरे श्रमिक के आश्रितों को मुआवजा,नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आश्रितों को दिया चेक,8.23 लाख का दिया गया चेक ,20 अगस्त को हादसे में हुई मौत

✔जौनपुर-यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का गिरफ्तारी के लिए पुलिस का दबिश,SBI बैंक परिसर में कर्मचारी से मारपीट को लेकर दबिश,लाइन बाजार थाना क्षेत्र का मामला

✔गोरखपुर- 2 पक्षों में मारपीट में 1 की मौत,3 गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,मारपीट के बाद लोगों ने रोड जाम किया,कैंपियरगंज के रामचौरा गांव में हुई मारपीट

✔जालौन-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,महिला की मौत,दो लोग गंभीर घायल सीएचसी पिंडारी में भर्ती कराए गए,पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को किया गिरफ्तार,एट टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment