OMG : आखिर क्यों भड़क गयी दिव्यंका त्रिपाठी

--
 मुंबई : दिव्यंका त्रिपाठी उस वक्त फैन्स पर भड़क गईं, जब उनके हसबैंड विवेक दाहिया को गोल्ड डिगर (पैसों का लालची) बताया गया। दरअसल, एक फैन ने विवेक को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "तुम बहुत दयनीय हो। सभी जानते हैं कि तुमने कभी दिव्यंका से प्यार नहीं किया। सिर्फ फेम और पैसे के लिए तुमने उनसे शादी की। मुझे दिव्यंका के लिए बहुत बुरा लग रहा है। उसकी पसंद बहुत बुरी है। वह तुम्हें कितना प्यार करती है। लेकिन तुमने कभी प्यार नहीं किया।"

-- --
--

दिव्यंका ने प्रिंससेमुअल नाम के इस सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए लिखा, "बकवास बंद करो...लूजर। जब हमारे बारे में ज्यादा नहीं जानते तो मेरी ओर से मत बोलो। तुम्हारे पास कुछ और काम नहीं है। यह कपल्स का डिसीजन है, दुनिया का इससे कोई लेना-देना नहीं है। खासकर तुम जैसे बेवकूफों का। दोबारा मेरा नाम मत लेना। अगर हमें पसंद करते हो तो यहां रहे और नहीं करते हो तो पोस्ट्स को देखों भी मत।" बता दें कि प्रिंससेमुअल नाम के इस फैन ने दिव्यंका और विवेक की उस फोटो पर यह आपत्तिजनक कमेंट किया था, जो उन्होंने दुबई यात्रा के दौरान शेयर की थी।

जब एक अन्य फैन ने दी दिव्यंका को सलाह


दिव्यंका के रिप्लाई को देख एक अन्य फैन ने लिखा, "ऐसे नाकारा लोगों को किसी के रिश्ते को जज करने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन दिव्यंका को भी अपने फैन्स को लूजर और इडियट्स कहकर वल्गैरिटी नहीं दिखानी चाहिए।" इस पर दिव्यंका अपना आपा खो बैठीं। उन्होंने गुस्से में लिखा, "तुम मेरे चाहने वालों की लिस्ट में हो ही नहीं सकती। क्योंकि तुमने मेरे लिए वल्गर शब्द का इस्तेमाल किया है। मैं अपनी लाइफ और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को अपने तरीके से हैंडल करूंगी।"

फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया में हैं दिव्यंका

दिव्यंका और विवेक ने इसी साल 8 जुलाई को भोपाल में विवेक दाहिया से शादी की थी। इन दिनों विवेक अपने शो 'कवच: काली शक्तियों से' की शूटिंग में व्यस्त हैं। जबकि दिव्यंका ऑस्ट्रेलिया में शो 'ये है मोहब्बतें' की टीम के साथ आउटडोर शूटिंग कर रही हैं।
 
 


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment