सोशल मीडिया से ढूंढे काम करने वाले एटीएम को

--
 अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो शायद आप भी उन करोड़ों भारतीयों में से एक हैं जो नकदी की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन के खात्मे के मिशन की शुरुआत ने कई लोगों के लिए कई परेशानी पैदा कर दी है।

-- --
--



 इसी के साथ कई एटीएम सर्विस ठप हो गई हैं और नकदी निकालने के लिए लंबी कतारें लगी हुईं हैं। एटीएम के लगातार काम ना करने से कई लोगों को दिक्कत हो सकती है। लेकिन इस परेशानी को नजरअंदाज़ करने के लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

काम कर रहे एटीएम के बारे में क्राउडसोर्सिंग इन्फोर्मेशन के लिए सोशल मीडिया शायद सबसे बेहतर टूल है। और लोग इन प्लेफॉर्म पर एक दूसरे की मदद करते देखे जा सकते हैं। हम पहले भी चेन्नई में बाढ़ के समय खाना बांटने और दूसरी मदद के लिए सोशल मीडिया को एक प्रभावी टूल के रूप में देख चुके हैं। ट्विटर और फेसबुक पर मौज़ूद अच्छे लोग एक बार फिर मदद को तैयार हैं।

फेसबुक और ट्विटर पर तीन प्रमुख हैशटैह हैं- #WorkingATMs, #ATMsWithCash, and #ATMsNearYou। हमने दोनों वेबसाइट पर इन तीनों हैशटैग का इस्तेमाल किया और हमें ट्वीटर फेसबुक पोस्ट पर जवाब के आधार पर काफी अच्छे और सही परिणाम मिलें। लेकिन एटीएम जाने से पहले इन दावों की जांच खुद से जरूर कर लें।

एक और तरीका है क्राउडसोर्सिंग वेबसाइट जैसे एटीएम सर्च। आपके आसपास कोई एटीएम है तो आप इस बारे में इस वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। जब हमने इस वेबसाइट को इस्तेमाल किया तो यह बहुत अच्छे से काम नहीं कर रही थी और शायद इसकी वजह इस पर ज्यादा ट्रैफिक का होना रहा। लेकिन आप अपना भाग्य आजमा सकते हैं और हो सकता है कि वेबसाइट ठीक से काम करने लगे। एक बार फिर हम आपको बिना वेरिफाई किए इन दावों पर विश्वास ना करने की सलाह देंगे। दूर स्थित किसी एटीएम में जाने से पहले अपने आसपास पहले पूछताछ जरूर कर लें।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment