ममता के राष्ट्रपति भवन में शिवसेना भी होगी शामिल

--
 नयी दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से 500 और 1000 के पूराने नोट को बैन करने के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज राष्ट्रपति भवन मार्च तक मार्च करेंगी। इसमें नेशनल कान्फ्रेंस और एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना के सांसद भी शामिल होंगे। ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की अगुवाई करेंगी और राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति को नोट बैन को लेकर एक पत्र सौपेंगी।

-- --
--




जहां शिवसेना और नेशनल कांफ्रेंस इस मार्च में शामिल होने को लेकर सहमत हो गए हैं, वहीं ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी के इसमें हिस्सा लेने की संभावना नहीं है। केजरीवाल ने मंगलवार को ममता के दिल्ली पहुंचने के बाद, उनसे मुलाकात की और दोनों ने करीब 40 मिनट तक इस मुद्दे पर चर्चा की।

दोनों नेताओं की बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या तृणमूल कांग्रेस ने कालेधन के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी है। हमारे सभी सांसद कल राष्ट्रपति भवन मार्च करेंगे। शिवसेना ने भी मार्च में हिस्सा लेने की पुष्टि की है।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment