अज़ब-गज़ब : लुटेरों ने किया ऐसा काम, जानकर हैरान है सब

--
 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के ऐलान के बाद लुटेरों ने भी 500 रुपये के लूटे हुए नोट को वापस कर दिया। वाकया ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद का है। यहां बाइक सवार लुटेरों ने मंगलवार रात 500 के नोट होने पर लूटा गया पर्स पीड़ित को थप्पड़ जड़कर लौटा दिया। लुटेरों ने धमकाते हुए कहा कि पर्स में अब 100 का नोट रखकर चला करो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-- --
--
वारदात :- 1

मूलरूप से बिहार के रहने वाले विकास कुमार ऐच्छर में किराये के मकान में रहते हैं। वह कासना साइट-4 की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। रात करीब 11 बजे ड्यूटी के बाद वह घर लौट रहे थे तभी लुटेरों ने उनका पर्स लूट लिया और फरार हो गए। उन्होंने 100 नंबर पर चोरी की सूचना पुलिस को दी। इसी बीच दोनों लुटेरे वापस आ गए। एक ने उनको थप्पड़ मारा और पर्स उनके ऊपर फेंक दिया।

कासना कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि कंट्रोल रूम से मैसेज फ्लैश होने पर विकास को फोन कर वारदात की जानकारी मांगी गई थी। उसने बताया कि उसके 1,500 रुपये लूटे गए थे लेकिन लुटेरे रुपये वापस लौटा गए हैं, इसलिए मैं तहरीर नहीं देना चाहता हूं। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वारदात:-2

पिस्टल दिखाकर कैश लूटा, 500 के नोट देख कर दी पिटाई

वहीं, गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में एक किराना व्यापारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर कैश भरा बैग लूट लिया। पीड़ित ने जब बैग में 500 रुपये के नोट होना बताया तो बदमाशों ने उसके ऊपर बैग फेंक दिया। उसके बाद उसकी पिटाई भी कर दी। कारोबारी ने रकम बचने के कारण पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की। वहीं पुलिस ने भी इस तरह की घटना की जानकारी से इंकार किया है।

घटना के मुताबिक संजय नगर के रहने वाले विपुल किराना की दुकान चलाते हैं। बुुधवार की दोपहर वे बैग में 50,000 रुपये लेकर दिल्ली जा रहे थे। कमला नेहरू नगर में बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और बैग लूट लिया। बदमाश जब बैग लेकर जाने लगे तो विपुल ने कह दिया कि उसमें 500 के नोट हैं। इतना सुनते ही बदमाशों ने बैग व्यापारी के ऊपर फेंक दिया और गाली देते हुए व्यापारी को पीट दिया।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment