--
--
पीडिता नेहा बाजपेई निवासी गाँव मकरंदपुर, थाना शिवली आज शाम 5 बजे कल्यानपुर स्थित केडीएमए स्कूल के पीछे अपनी जेठानी के घर मिलने जा रही थी| तभी बाइक सवार बदमाशो ने महिला के साथ लूट को अंजाम दिया| आस-पास के लोगो से पूछताछ करने पर लोगो ने बाइक का रंग काला बताया|
पहले मौके पर पहुँची जेब्रा ने महिला के साथ काफ़ी बदतमीज़ी की, पुलिस शुरुआत मे किसी भी लूट की घटना को मानने से इनकार कर रही थी| काफ़ी देर बाद कल्यानपुर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति और क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज संजीव दीक्षित मौके पर पहुँचे| पुलिस ने पीडिता को कुछ फोटो भी दिखाई जिससे आरोपियों की पहचान हो गयी हैं|
-- Sponsored Links:-
कानपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र मे बाइक सवार लुटेरो ने महिला के गले से
चैन खीच ली, पीड़ित महिला के डायल 100 मे तुरंत सूचना देने के 1 घंटे बाद
पुलिस घटनास्थल पर पहुँची|
--
--
--
पीडिता नेहा बाजपेई निवासी गाँव मकरंदपुर, थाना शिवली आज शाम 5 बजे कल्यानपुर स्थित केडीएमए स्कूल के पीछे अपनी जेठानी के घर मिलने जा रही थी| तभी बाइक सवार बदमाशो ने महिला के साथ लूट को अंजाम दिया| आस-पास के लोगो से पूछताछ करने पर लोगो ने बाइक का रंग काला बताया|
पहले मौके पर पहुँची जेब्रा ने महिला के साथ काफ़ी बदतमीज़ी की, पुलिस शुरुआत मे किसी भी लूट की घटना को मानने से इनकार कर रही थी| काफ़ी देर बाद कल्यानपुर थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति और क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज संजीव दीक्षित मौके पर पहुँचे| पुलिस ने पीडिता को कुछ फोटो भी दिखाई जिससे आरोपियों की पहचान हो गयी हैं|
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment