OMG : इस SUPERSTAR ने क्यों दिए इतने पैसे

--
 वैसे तो सुपरस्टार शाहरुख खान की बीवी को काफी कूल माना जाता है लेकिन हाल ही उनका नया रूप देखने को मिला जब एक फोटोग्राफर ने उन्हें बिना बताए उनकी कुछ फोटो क्लिक कर लीं और फिर जो हुआ वो काफी चौंकाने वाला था।

-- --
--



बिना बताए फोटो क्लिक किए जाने पर गौरी काफी नाराज दिखीं। जानकारों की मानें तो गौरी अपने किसी काम के सिलसिले में कहीं गई हुईं थीं और इसी दौरान जब फोटोग्राफर ने उन्हें देखा तो उनके कुछ फोटो खींच लिए। इससे गौरी नाराज हो गईं और फोटो डिलीट करवाने के लिए उन्होंने उस फोटोग्राफर के पास अपने बॉडीगार्डों को भेजा लेकिन उस फोटोग्राफर ने फोटो डिलीट करने से मना कर दिया।
काफी मनाने के बाद भी जब वो फोटोग्राफर नहीं माना तो गौरी खुद उसके पास गईं और फोटो डिलीट करने को कहा। यहां तक कि उन्होंने उस फोटोग्राफर को फोटो डिलीट करने के लिए 5000 रुपए तक दिए लेकिन उसने नहीं लिए। फोटोग्राफर का कहना था कि वो साधारण फोटो थीं और उनमें ऐसा कुछ नहीं था जिसके लिए गौरी उन्हें डिलीट करने को कह रहीं थीं।
वैसे हो सकता है कि गौरी को इस बात का अंदेशा हो कि कभी फोटो आपत्तिजनक तरीके से खींची गई हो क्यूंकि इस तरह के कई वाकये सामने आए हैं जब फोटोग्राफर फिल्मी हस्तियों की उलूल-जुलूल तरीके से फोटो क्लिक कर लेते हैं।
पर ये बात अभी भी गले नहीं उतर रही है कि जब उन तस्वीरों में ऐसा कुछ था ही नहीं तो गौरी ने फोटो ना डिलीट करने की एवज में उस फोटोग्राफर को पैसे क्यूं ऑफर किए ? क्या उन तस्वीरों में वाकई ऐसा कुछ था जिससे गौरी को परेशानी हो सकती थी ?

 

 

 

 

 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment