--
अमेठी : महिला को मार के मुह पे तेजाब डाल दिए थे उसके बाद पत्थर से बांध
कर प्रतापगढ़ जिले के नाले में भेक दिए थे लाश महिला की हत्या में एक आरोपी
गिरफ्तार बाकी सब फरार पुलिस के गिरफ्त से फरार है मुख्य अभियुक्त |
-- --
--
सग्रामपुर थाना के शुकुलपुर गॉव में बीते हफ्ते पति के अवैध सम्बंध को रोकने पर पति ने अपने घर वालो के साथ मिल कर किया था अपनी ही पत्नी की हत्या ।। मृतका के पिता ने लगाया आरोप टीकर माफी गांव के निवासी सादिक अली की बेटी शबनम जिसका निकाह शुकुलपुर ग्राम सभा निवासी मो सरीफ पुत्र मो हनीफ के साथ हुआ था मृतका के पिता सादिक अली के मुताबिक उसने 13 साल पहले बेटी का निकाह किया था। भाभी के अबैध संबंध होने के चलते आये दिन पति समेत परिजन मारते पीटते थे कई बार समझौता के बाद बात नही बनी तो ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर दी। मृतका के पिता ने पति सरीफ़ ससुर हनीफ, सास रन्गिला बानो, ननद नूरजहाँ, जेानी मेहरुल निशा व चचेरे ससुर मो हुसैन पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था शव के मिलने के बाद से फरार आरोपियों में से मो हनीफ को सीओ अमेठी जीoडी मिश्रा ने गिरफ्तार कर के भेजा जेल और बताया की बाकी सभी आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी सीओ अमेठी
-- Sponsored Links:-
-- --
--
सग्रामपुर थाना के शुकुलपुर गॉव में बीते हफ्ते पति के अवैध सम्बंध को रोकने पर पति ने अपने घर वालो के साथ मिल कर किया था अपनी ही पत्नी की हत्या ।। मृतका के पिता ने लगाया आरोप टीकर माफी गांव के निवासी सादिक अली की बेटी शबनम जिसका निकाह शुकुलपुर ग्राम सभा निवासी मो सरीफ पुत्र मो हनीफ के साथ हुआ था मृतका के पिता सादिक अली के मुताबिक उसने 13 साल पहले बेटी का निकाह किया था। भाभी के अबैध संबंध होने के चलते आये दिन पति समेत परिजन मारते पीटते थे कई बार समझौता के बाद बात नही बनी तो ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर दी। मृतका के पिता ने पति सरीफ़ ससुर हनीफ, सास रन्गिला बानो, ननद नूरजहाँ, जेानी मेहरुल निशा व चचेरे ससुर मो हुसैन पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था शव के मिलने के बाद से फरार आरोपियों में से मो हनीफ को सीओ अमेठी जीoडी मिश्रा ने गिरफ्तार कर के भेजा जेल और बताया की बाकी सभी आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी सीओ अमेठी
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment