सार्क की ‘बेइज्जती’ भुला न पा रहा PAK, बनाया नया प्लान

--
 पाकिस्तान का आरोप है कि 8 सदस्यीय दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) पर भारत का दबदबा है और उसका कहना है कि इसे तोड़ने के लिए वृहद दक्षिण एशियाई आर्थिक समूह बनाने की जरुरत है।

-- --
--

अमरीकी में गत सप्ताह वाशिंगटन के 5 दिवसीय दौरे पर गई पाकिस्तान के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने यह बात कही। पाकिस्तान के सांसद मुशाहिद हुसैन सैयद ने मीडिया से बातचीत में कहा, एक वृहद दक्षिण एशिया का पहले ही निर्माण हो रहा है। इस वृहद दक्षिण एशिया में चीन, ईरान और पड़ोसी मध्य एशियाई देश शामिल है।  उन्होंने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को दक्षिण एशिया को मध्य एशिया से जोड़ने वाला मुख्य आर्थिक मार्ग बताया । उन्होंने कहा कि ग्वादर बंदरगाह न केवल चीन के नजदीक है बल्कि मध्य एशियाई देशों के भी करीब है। हुसैन ने कहा, हम चाहते हैं कि भारत भी इस व्यवस्था का हिस्सा बने।
गौरतलब है कि भारत ने उरी आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का हवाला देते हुए इस्लामाबाद में होने वाले 19वें दक्षेस सम्मेलन में भाग न लेने की घोषणा की थी। इसके बाद अफगानिस्तान, बंगलादेश और भूटान ने भी सम्मेलन का बहिष्कार किया था जिसके कारण दक्षेस शिखर बैठक को स्थगित करना पड़ा। दक्षेस के 8 सदस्यीय देशों में से अफगानिस्तान और बंगलादेश के भारत से मजबूत संबंध है जबकि चारों तरफ भारतीय सीमा से घिरा भूटान भी भारत के फैसले से इंकार नहीं कर सकता।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment