--
--
अलम के जुलूस में मुस्लिमों ने आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आतंक का संरक्षण दाता कहते हुए उसके खिलाफ नारेबाजी की गई। जानकारों ने बताया कि मोहर्रम की नौ तारीख गम की रात कहलाती है इस दिन इमाम हुसैन जुल्म और आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इसी वजह से इस रात को गम की रात के रूप में मनाया जाता है। इमाम हुसैन की याद में मातम किया जाता है। मान्यता यह भी है कि अगर कोई पंजतन निशान को देखकर या छू कर कोई मन्नत मांगता है तो वो जरूर पूरी होती है। हजारों की संख्या में शरीक हुए लोगों ने कासिदे हुसैन का फेरा लगाया। जुलूस का नेतृत्व निशानबरदार ने किया।
-- Sponsored Links:-
फर्रुखाबाद में मोहर्रम के जुलूस में भारत माता की जय-जयकार के साथ
तिरंगा लहराया। इस दौरान लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान
मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
--
--
--
अलम के जुलूस में मुस्लिमों ने आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आतंक का संरक्षण दाता कहते हुए उसके खिलाफ नारेबाजी की गई। जानकारों ने बताया कि मोहर्रम की नौ तारीख गम की रात कहलाती है इस दिन इमाम हुसैन जुल्म और आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इसी वजह से इस रात को गम की रात के रूप में मनाया जाता है। इमाम हुसैन की याद में मातम किया जाता है। मान्यता यह भी है कि अगर कोई पंजतन निशान को देखकर या छू कर कोई मन्नत मांगता है तो वो जरूर पूरी होती है। हजारों की संख्या में शरीक हुए लोगों ने कासिदे हुसैन का फेरा लगाया। जुलूस का नेतृत्व निशानबरदार ने किया।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment