बेटी को रोज़ रात करता नग्न, मना करने पर दागा प्रेस से ।

--

 जालंधर के बटाला से यह दिल दहला देने वाली खबर है। जहां एक पिता द्वारा अपनी बेटी के जबरदस्ती छह महीने तक रेप करने का मामला सामने आया है। उस लड़की के साथ उसके पिता रात में रोज धमका कर और जबरदस्ती रेप करता था। आपको बता दे कि लड़की के शोर मचाने पर भी सौतेली मां और रिश्ते में लगता भाई और भांजा उसे बचाने नहीं आते थे। यह सिलसिला करीब छह महीने तक जारी रहा।लड़की पिता के चंगुल से किसी तरह भागने में कामयाब हो गई। पुलिस तक जाने के बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
-- --
--
आखिर पीड़िता इन आरोपों के साथ इंसाफ के लिए कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने जालंधर एसएसपी बटाला दिलजिंदर सिंह ढ़िल्लों को केस की खुद जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। लड़की ने बताया एक दिन घर के सारे सदस्य बाहर गए थे।इसे भी पढ़ेंः- ये हसीना अपने नैनों के अलावा, अपनी बॉलिंग से भी लोगों को कर देती है क्लीन बोल्डवह भाग कर अपनी मां के घर में आ गई और सारी बात बताई। इसके बाद सारा मामला थाना में बतााया वहां भी कोई सुनवाई नहीं होने के बाद एसएपी बटाला के पास पहुंचे लेकिन वहां से एक बार फिर से उन्हें वूमेन सैल भेज दिया गया। पीड़िता की मां ने कहा कि दर-दर की ठोकरें खाने के बाद हार कर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment