BSP के राष्ट्रीय महासचिव ने थामा कांग्रेस का हाथ

--

 कांग्रेस मुख्यालय में गुलाम नबी आजाद, राजबब्बर और संजय सिंह की मौजूदगी में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव ब्रजलाल खाबरी (दलित) और पूर्व मंत्री पूर्व बीएसपी नेता धुवराम ने आज कांग्रेस ज्वाइन कर ली।, गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इन दोनों के आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।राजबब्बर ने दोनों नेताओं का स्वागत किया और कहा कि इनके आने से पार्टी को बल मिलेगा। बुंदेलखंड में कांग्रेस और मजबूत होगी।
-- --
--
खाबरी ने का कि बीएसपी में हमने 32 साल दिये, तब कांशीराम बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने निकले थे, उनका सपना था कि देश के गरीब लोगों को उनके अधिकार मिले. लेकिन कांशीराम जी की डेथ हो गई, और उनके जाने के बाद बीएसपी मिशन से भटक गई, मायावती नें मुझे 2014 से स्लो प्वाइजन दिया है

मुझसे कहा गया था कि अगर कैंडिडेट नहीं जीता तो राज्यसभा सांसद नहीं रह पाओगे, जो भी बीएसपी से निकल कर जाता है। सब एक ही आरोप लगाते हैं और वो आरोप सही है, टिकट बेचने का आरोप लगाया, हमसे भी लोकसभा और विधानसभा के समय रुपये मांगे गये थे और हमने दिये थे। ध्रुवराम ने कहा कि मायावती अपनी बिरादरी वालों को भी नहीं बख्शती हैं।अगर मायावती कह दें कि वो पैसे नहीं लेती और ये साबित हो जाये तो मुझे फांसी दे दी जाए।





-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment