अखिलेश ने दी कानपुर को मेट्रो की सौगात, आज बटन दबाकर हुआ उद्घाटन

--

कानपुर. अखिलेश यादव ने मंगलवार को कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस दौरान पालिका स्‍टेडियम में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और कानपुर के सांसद मनोहर जोशी सहित कई नेता मौजूद रहे।
-सीएम ने कानपुर को मेट्रो का सौगात देने के साथ ही करीब 200 अन्‍य योजनाओं का भी शिलान्‍यास किया।
-इनमें 15,000 करोड़ की सिग्नेचर ग्रीन सिटी का भी शिलान्यास किया।
-- --
--


-इसके अलावा क्रिस्टल नवीन मार्केट का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ फूलबाग और मोतीझील समेत 78 कार्यों का लोकार्पण किया।
जानें मिनट टू मिनट प्रोग्राम
- 11:40 बजे सीएम अखिलेश यादव लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- 12 बजे कानपुर पुलिस लाइन हेलीपैड पर आगमन।
- 12:10 पालिका मैदान आगमन।
- 12:10 से 1:20 शिलापट्ट का अनावरण और कार्य का शुभारम्भ।
- 1:30 पर होटल लैंडमार्क के लिए प्रस्थान करेंगे।
- 1:45 पर होटल लैंडमार्क पहुंचेंगे।
- 1:45 से 1:55 लैंडमार्क में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत।
- 2:00 बजे कानपुर पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे।
- 2:10 पर लखनऊ के लिए प्रस्थान।
- 2:20 पर लखनऊ पहुंचेंगे।
समारोह स्थल के आसपास के स्कूल बंद
-डीएम कौशल राज शर्मा ने इस कार्यक्रम के दौरान चकेरी से पालिका स्टेडियम बेनाझाबर के बीच वीआईपी मूवमेंट के चलते बच्चों और अन्य लोगों को असुविधा से बचाने का नि‍र्देश दि‍या है।
-उन्‍होंने कहा है कि‍ इस एरि‍या में पड़ने वाले स्‍कूलों में मंगलवार को अवकाश दे दि‍या जाए। दूसरा ऑप्‍शन यह है कि‍ सभी स्‍कूल जल्दी खोलकर सुबह 10 बजे तक छुट्टी करा ली जाए।
- डीएम के मुताबिक़ चकेरी से पालिका स्टेडियम में पड़ने वाले प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने कर्मचारी के लिये बसों, व्यवसायिक वाहन जैसे ट्रक बसें उक्त निर्धारित क्षेत्र से 10 बजे सुबह से अपराह्न 3 बजे तक नही गुजर पाएंगे।
 
 
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment