सुबह तक की बड़ी खबरें

--
 लखनऊ-मुख्यमंत्री के नए ऑफिस में होगी कैबिनेट मीटिंग,मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन का उद्घाटन आज,लोक भवन के उद्घाटन के बाद कैबिनेट की मीटिंग,विधानसभा मार्ग पर तैयार हुआ है नया सीएम आफिस,600 करोड़ की लागत से खूबसूरत आफिस तैयार,लोकभवन में कल कैबिनेट की पहली मीटिंग,5 सितारा होटलों को भी मात देता है लोकभवन

-- --
--


✔ लखनऊ-मुख्यमंत्री का नया कार्यालय बनकर तैयार,मुख्यमंत्री के नए कार्यालय का नाम होगा लोकभवन,601 करोड़ की लागत से बना है लोकभवन,लोकभवन में 1330 अधिकारियों, कर्मचारियों के बैठने की जगह,आज सीएम के नए कार्यालय लोकभवन का उद्घाटन,मुख्यमंत्री का हाईटेक पेपरलेस ऑफिस,कॉंफ्रेंस रूम पंचम तल पर,कैबिनेट लॉउंज,स्ट्रॉटेजिक रूम भी लोकभवन में होगा,सीएम के ऑफिस में सुरक्षा इंतजाम पीएमओ की तर्ज पर,लोकभवन में इटली का मार्बल और जर्मनी की लाइटें,602 सीटेड ऑडिटोरियम,टीवी स्टूडियो,सीसीटीवी कंट्रोल रूम,लोक भवन में विशिष्ट लॉउंज और 7 लिफ्टों की सुविधा,निर्माण निगम ने बनाई है ऐतिहासिक बिल्डिंग,उद्घाटन के बाद नए लोकभवन में कैबिनेट मीटिंग

✔ लखनऊ
आज मुरादाबाद,अमरोहा,हापुड़ में रहेंगे राहुल गांधी
सुबह 11 बजे मुरादाबाद में राहुल की मीटिंग
11.30 बजे जामा मस्जिद मुरादाबाद से होगा रोड शो
12.30 बजे स्वतंत्रता सेनानी भवन में देंगे श्रद्धांजलि
1 बजे मुरादाबाद के पाकबाड़ा में राहुल की मीटिंग
1.30 बजे अमरोहा के फतेहपुर माफी में मीटिंग
2 बजे अमरोहा के जोया में राहुल गांधी की मीटिंग
2.30 बजे अमरोहा के टीपी चौराहे शुरू होगा रोड शो
4.15 बजे अमरोहा के गजरौला में राहुल की मीटिंग
4.45 बजे हापुड़ के अल्लाह बक्शपुर में राहुल की मीटिंग
5.45 बजे हापुड़ में राहुल गांधी करेंगे खाट सभा
हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर होगी राहुल की खाट सभा

✔ बुलंदशहर-रीढ़ की हड्डी टूटने से बेबस मनोज के परिवार का मामला,खबर के प्रसारण के बाद DM ने मनोज को दिया सहारा,मनोज के परिवार को अन्तोदय कार्ड से मिलेगा फ्री अनाज
बच्चों का होगा स्कूल में एडमीशन, फीस माफ होगी-DM,आर्थिक मदद के लिए सीएम को भेजेंगे चिठ्ठी- DM,कल ही मेरठ मेडिकल कालेज में होगा मनोज का चेकअप,दिल्ली के एम्स में मनोज का इलाज कराएगा प्रशासन

✔ महोबा-अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी,सहायक स्टेशन प्रबंधक के आवास के पास मिला शव,पुलिस ने बीमारी के चलते बताया मौत का कारण,महोबा जीआरपी रेलवे स्टेशन परिसर का मामला

✔ वाराणसी-फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा,प्रेमी पुलिस को चकमा देकर गंगा नदी में कूदा,प्रेमिका से जल पुलिस कर रही पूछताछ
दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र का मालमा


✔ बुलंदशहर-मामूली विवाद में दोस्त ने युवक को मारी गोली,गंभीर हालत में युवक को दिल्ली रेफर किया गया,पुलिस ने आरोपी को रिवाल्वर समेत किया गिरफ्तार,शहर कोतवाली के साठा मोहल्ले की घटना

✔ मथुरा-करंट लगने से मजदूर की हुई मौत,बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से हादसा,36 वर्षीय निरंजन की गई जान,परिजनों ने बिजली विभाग लापरवाही बताई,थाना बरसाना इलाके की घटना

✔ कुशीनगर-दारुबाज दारोगा को ग्रामीणों ने पीटा,घायल दारोगा जिला अस्पताल में भर्ती,पुलिस लाईन में तैनात है दारोगा तौफीक अहमद
पत्नी उत्पीड़न के मामले में पहले भी जा चुका है जेल,दोस्तों के साथ दारु पीने के दौरान हुए विवाद में पीटा,कसया थाने के धर्मपुर गांव का मामला

✔ कानपुर-शहर में शोहदो के आगे नतमस्तक हुई पुलिस,ब्यूटी पालर में युवती के अपहरण का प्रयास,1 शोहदे को स्थानीय लोगों ने पकड़ा,कानपुर के स्वारुपनगर क्षेत्र का मामला

✔ झांसी-ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 17 श्रद्धालु घायल,3 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,गुड़सरायं थाना क्षेत्र के फरीदा की घटना

✔ आगरा-युवती के अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस,ऑटो से युवती को कार से ले जा रहे थे लोग,ऑटो चालक ने 100 नम्बर पर किया था फोन,लड़के के साथ भागी युवती को ले जा रहे थे परिजन,हरिपर्वत इलाके के एमजी रोड की घटना

✔ लखनऊ-गोमती नदी में कूदकर युवती ने की आत्महत्या की कोशिश,पास मौजूद सिपाही ने नदी में कूदकर युवती की बचाई जान,गौतमपल्ली क्षेत्र में WPL चौराहे के पास की घटना

✔ बरेली-बाप-बेटे को पेड़ से बांधकर महिला के कपड़े फाड़े,मकान पर कब्जे को लेकर दबंगों ने बांधकर पीटा,बरेली के नवाबगंज इलाके का मामला


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment