वोडाफोन इंडिया ने दिया ग्राहकों को बम्पर तोहफा

--

रिलायंस जियो के आने के बाद से मौजूदा कंपनियों में ग्राहकों के लुभाने के लिए होड़ चल रही है। नए-नए प्लान निकाले जा रहे हैं।
ऐसे ही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए दिसंबर तक के लिए ‘वोडाफोन प्ले’ ऐप की फ्री सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है।

-- --
--

कंपनी ने आज बताया कि उपभोक्ता इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत 180 लाइव टीवी चैनलों के अतिरिक्त 14 हजार से अधिक फिल्में और कई टीवी शो तथा म्यूजिक ऑडियो-वीडियो उपलब्ध हैं। 4जी ग्राहकों के  लिए 3 महीने और 3जी ग्राहकों के लिए एक महीने के लिए ये ऐप फ्री होगा।
ईटी के मुताबिक, कंपनी के निदेशक (कमर्शियल) संदीप कटारिया ने कहा, ‘लोग अपने स्मार्टफोन पर अब अधिक वीडियो देखने लगे हैं तथा अधिक गाने भी सुनने लगे हैं। इसके लिए उन्हें विभिन्न ऐप डाउनलोड करने की बजाय सिर्फ वोडाफोन प्ले ऐप डाउनलोड करना होगा। यह मनोरंजन की दुनिया की सबसे शानदार एकल खिड़की है।’



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment