--
-- --
--
बीजिंग: चीन का विनिर्माण जुलाई में घटा और सरकार ने कहा कि ऐसा भारी बारिश-तूफान के मद्देनजर हुआ जिसके कारण देश के कई हिस्सों में भारी तबाही आई।
फरवरी के बाद से अब तक यह पहला आंकड़ा है जबकि आधिकारिक आंकड़ों में गिरावट दर्ज हुई है और अर्थशास्त्रियों का अनुमान चूका है। जुलाई का आधिकारिक खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) 49.9 पर जो पिछले महीने 50.0 पर था जिससे विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मुश्किलों का संकेत मिलता है।
सूचकांक का 50 से ऊपर रहना वृद्धि और इससे नीचे रहना संकुचन का संकेतक है। नेशनल ब्यूरो आफ स्टैटिस्टिक्स ने कहा कि विनिर्माण में गिरावट के लिए गर्मियों में होने वाली बारिश जिम्मेदार रही जिससे यांग्त्सी नदी के इलाके में उद्योग प्रभावित हुए।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
बीजिंग: चीन का विनिर्माण जुलाई में घटा और सरकार ने कहा कि ऐसा भारी बारिश-तूफान के मद्देनजर हुआ जिसके कारण देश के कई हिस्सों में भारी तबाही आई।
फरवरी के बाद से अब तक यह पहला आंकड़ा है जबकि आधिकारिक आंकड़ों में गिरावट दर्ज हुई है और अर्थशास्त्रियों का अनुमान चूका है। जुलाई का आधिकारिक खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) 49.9 पर जो पिछले महीने 50.0 पर था जिससे विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मुश्किलों का संकेत मिलता है।
सूचकांक का 50 से ऊपर रहना वृद्धि और इससे नीचे रहना संकुचन का संकेतक है। नेशनल ब्यूरो आफ स्टैटिस्टिक्स ने कहा कि विनिर्माण में गिरावट के लिए गर्मियों में होने वाली बारिश जिम्मेदार रही जिससे यांग्त्सी नदी के इलाके में उद्योग प्रभावित हुए।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment