बुलंदशहर गैंगरेप: तीन आरोपी गिरफ्तार

--

-- --
--
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में हाइवे पर मां-बेटी से गैंगरेप के मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्य आरोपी अबतक फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए गहन छापेमारी कर रही है। पुलिस की आठ टीमों ने चार राज्यों में छापेमारी की है। इस सिलसिले में दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में छापे मारे गए है। इस बीच बताया जा रहा है पीड़ित परिवार को पुलिस अनजान जगह ले गई है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मोहलत दी है।
शुक्रवार रात नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे परिवार को दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोककर 5 लोगों के समूह ने पहले लूटपाट की और फिर मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कार में बैठी महिलाओं और पुरुषों को हाइवे से कुछ दूर खेत में ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद इन लोगों ने नकदी समेत जेवर लूट लिए। बाद में मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार को भी अंजाम दिया गया।

मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि उसने अपने एक सदस्य को पीड़ितों और अधिकारियों से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश भेजा है । हालांकि, आयोग ने कहा कि ऐसे मामलों में उसे राज्य प्रशासन का उचित सहयोग नहीं मिल पाता है । आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने पुलिस की ओर से मामले में की गई गिरफ्तारियों के सही होने पर संदेह जाहिर किया । भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि उत्तर-प्रदेश में कानून-व्यवस्था पटरी से उतर गई है और पुलिस प्रशासन शिथिल है ।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment