ONO : हवा में लटक कर रचाई शादी!

--

-- --
--
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक अजीबो-गरीब शादी का किस्सा सामने आया है। एक जोड़े ने हवा में लटक कर अपनी शादी रचाई है। जी हां! जयदीर और रेश्मा हवा में लटक कर एक दूसरे शादी की है। इतना ही नहीं शादी कराने वाले पंडितजी ने भी हवा में रोपवे से लटक कर दोनों की शादी कराई।
पावनखिंड में जमीन से 90 मीटर फुट ऊंचे लोहे के तार पर न तो शादी का मंडप लगा था, न अग्निकुंड लेकिन कोल्हापुर के 34 साल के जयदीप जाधव और रेश्मा पाटिल के दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध कर जन्म जन्म के लिए एक दूसरे के हो गए। दोनों ट्रैकिंग के शौकीन हैं। दोनों में प्यार हुआ और इसी शौक ने दोनों को शादी के बंधन में भी बांधा।
आपको बता दें कि गहरी खाई के ऊपर रोपवे पर शादी करना किसी जोखिम से कम नहीं था इसलिए सुरक्षा के हर इंतजाम किए गए थे।
पंडितजी थोड़े हैरान परेशान थे लेकिन पति-पत्नी बनने जा रहे जयदीप और रेश्मा के चेहरे पर सिर्फ खुशी थी।  शादी की हर रस्म निभाई गई। शादी के हर मंत्र पढ़े गए। शादी की हर कसम लेकर जयदीप और रेश्मा ने एक दूसरे के गले में माला डालकर एक दूसरे को पति-पत्नी मान लिया।
जब तक शादी होती रही उसकी रनिंग कमेंट्री होती रही। शादी अनोखी थी इसलिए रीटेक से भी परहेज नहीं था. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए रीटेक होता रहा। शादी में शामिल होने के लिए लड़का और लड़की पक्ष के लोग भी पूरी तैयारी के साथ आए थे।



 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment