बुलंदशहर गैंगरेप पर बोलीं मायावती- 'SP के शासन में UP क्राइम प्रदेश बना

--

-- --
--
नई दिल्ली: बुलंदशहर गैंगरेप के मामले में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के शासन में यूपी क्राइम प्रदेश बन गया है। यूपी की कानून व्यवस्था मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नहीं संभल रही है। इसलिए नैतिकता के आधार पर अखिलेश को इस्तीफा दे देना चाहिए।
मायावती ने बुलंदशहर गैंगरेप मामले की निंदा करते हुए कहा कि मां-बेटी के गैंगरेप की घटना बेहद दुखद है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता शीला दीक्षित ने भी यूपी में अखिलेश यादव के शासन की आलोचना की है और कहा है कि अखिलेश के शासन में महिलाएं यूपी में सुरक्षित नहीं है।
इस मामले में अबतक तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है। उसके लिए पुलिस की आठ टीमें चार राज्यों छापेमारी कर रही है।  करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वारदात का पर्दाफाश करने के लिए जोन के करीब 350 पुलिसकर्मियों को राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक दबिश पर लगा दिया गया।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment