यूपी के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी

--

-- --
--
लखनऊ.यूपी के पुलिसकर्मियों केे लिए राहत की खबर है। अब उन्‍हें हर 10 दिन पर एक दिन की छुट्टी लेने का हक होगा। ऐसा पुलिस वालों की फिटनेस को दुरुस्‍त रखने की नीयत से किया गया है। थानेदारों को रोटेशन के हिसाब से देनी होगी डिटेल...
- डीआईजी आॅॅफिस के सूत्रों ने बताया कि सीएम ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए हर 10 दिन पर एक दिन ऑफ लेने की व्‍यवस्‍था पर मुहर लगा दी है।
-राजधानी में सभी थानेदारों को निर्देश जारी किया गया है कि वह अपने थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों की डिटेल्स बनाकर एसएसपी के यहां भेजें।
- उसी रोटेशन के हिसाब से सबको छुट्टी लेने का मौका मिलेगा।
- सीएम के इस फैसले का पुलिसकर्मियों ने स्‍वागत किया है।
छुट्टी के अभाव में दरोगा की जा चुकी है जान
- हाल ही में इस व्‍यवस्‍था के अभाव में एक दरोगा को अपनी जान गंवानी पड़ी।
- राजधानी के थाना गाजीपुर में भूतनाथ चौकी इंचार्ज कृष्‍ण गोपाल शुक्‍ला का निधन डेंगू के चलते हो गया था।
- उन्‍होंने इलाज के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन न्‍हें ऑफ नहीं दिया गया।
- इसके बाद उन्‍हें गंभीर हालत में सीओ गाजीपुर दिनेश पुरी ने एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
- उस समय दरोगा कृष्‍ण गोपाल की पत्‍नी ने उनके निधन पर पुलिस विभााग के ऊपर आॅॅफ न देने का आरोप लगयाा था।
गवर्नर ने भी माना था इसे जरूरी
- गवर्नर राम नाईक से भी कुछ लोगों ने पुलिस वालों के वीकली ऑफ की बात कही थी।
- इस पर उन्‍होंने इसे पुलिस वालों के छुट्टी को जरूरी मानते हुए सीएम से बात करने का आश्‍वासन दिया था।
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment