मोहन भागवत करेंगे मीटिंग, बीजेपी के CM कैंडिडेट होगी चर्चा

--
 
-- --
--
लखनऊ.आरएसएस चीफ मोहन भागवत अपने पांच दिनों के दौरे पर राजधानी में है। इस दौरान वे लखनऊ के निराला नगर में रहकर अवध, काशी और कानपुर प्रांत के स्वयंसेवकों से अलग-अलग दिन मिलेंगे। बता दें, उनके इस दौरे को साल 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। यूपी में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट को लेकर हो सकती है चर्चा...
- यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी अब तक अपने कैंडिडेट तय नहीं कर पाई है, जबकि पार्टी के यूपी इंचार्ज ओम माथुर ने कहा था कि जुलाई में ही पहली लिस्ट आ जाएगी।
- इसके अलावा यूपी में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट के चेहरे को लेकर भी संशय बना है। योगी आदित्यनाथ, वरुण गांधी सबके अपने एजेंडे हैं।
- बिना सीएम के चेहरे के बीजेपी बिहार में मात खा चुकी है और पार्टी दोबारा ये गलती नहीं करना चाहती है।
- आरएसएस के स्‍पोक्‍सपर्सन पवन कुमार ने बताया कि भागवत शुक्रवार की बैठक में आरएसएस की यूपी ईकाई के प्रमुखों से मिलेंगे और आरएसएस के एजेंडों की रिव्‍यू मीटिंग करेंगे।
- साथ ही संघ के कामकाज से लेकर कई तरह की चर्चाएं होंगी।
- सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान यूपी में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट को लेकर भागवत कार्यकर्ताओं का मन भी टटोलेंगे।
आगरा और कानपुर में कर चुके हैं बैठक
- बता दें, इससे पहले आरएसएस चीफ चार दिनों तक आगरा में थे, जहां उन्होंंने दलित परिवार संग भोजन किया था।
- इस दौरान उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की आलोचना न करने की हिदायत भी दी थी।
- आगरा से पहले भागवत ने पिछले महीने कानपुर का दौरा किया था।
- ऐसा कहा गया था कि उस समय यूपी के प्रांत प्रचारकों की बैठक में उन्होंने सबके पेंच कसे थे।
- कहा जा रहा है कि भागवत इन दिनों जगह-जगह पर जाकर विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से फीडबैक ले रहे हैं।
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment