अमित शाह : हमें ऐसी सीटों पर मेहनत करनी होगी, जहां हम बिल्कुल अच्छी स्थिति में नहीं

--

-- --
--
कोलकाता: इस साल की शुरूआत में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से कहा है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए खाका तैयार करे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हाल ही में नई दिल्ली में अमित शाह जी से हमारी मुलाकात हुई थी और हमें 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए खाका तैयार करने को कहा गया है। इसमें 2019 में राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की राह तय करना भी शामिल होगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 2014 के आम चुनावों में पार्टी देश के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम सीटें जीतकर चरम बिंदु पर पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इन राज्यों के नतीजे 2014 जितने अच्छे न हों इसलिए, सीटें जुटाने के लिहाज से हमें पश्चिम बंगाल, असम, ओड़िशा और दक्षिण भारत जैसे राज्यों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि 2019 में नई दिल्ली की राह पूर्वी भारत से होकरनिकले। 
प्रदेश अधयक्ष के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं और यदि पार्टी राज्य में 20 से ज्यादा सीटें जीतती है तो यह बहुत अच्छा प्रोत्साहित करने वाला रहेगा। इसलिए तैयार किए जाने वाले खाके में हमें ऐसी सीटों की पहचान करनी होगी जहां हम अच्छी स्थिति में हैं, ऐसी सीटें जहां हम अन्य विपक्षी पार्टियों से कड़े मुकाबले में थे और हमें ऐसी सीटों पर मेहनत करनी होगी जहां हम बिल्कुल अच्छी स्थिति में नहीं थे।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment