शरद यादव बोले- कश्‍मीर के लिए केद्र-राज्‍य जिम्‍मेदार

--

-- --
--
कानपुर. यहां शुक्रवार की देर शाम पहुंचे जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने कश्मीर में बिगड़े हालात पर केंद्र और राज्य सरकार को जमकर कोसा। उन्‍होंने दोनों सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह इस समय कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लगा है, उसके लिए अलगाववादी नहीं बल्कि केंद्र और राज्य की नीतियां जिम्‍मेदार हैं।
कश्‍मीर के हालात बहुत खराब...
- मीडिया से बातचीत में यादव ने कहा कि कश्मीर में आज से डेढ़ बरस पहले करीब 70 फीसदी तक लोगों ने बड़े उत्साह से वोट डाला था।
- ऐसे में आज जैसे कश्मीर के हालात हैं, ये दोनों पार्टी के साझा कार्यक्रम हैं।
- इन्होंने कहा था कि हम सब स्टॉक होल्डर से बात करेंगे, उसमें हुर्रियत भी शामिल होगा, पाकिस्तान से भी बात करेंगे।
- इसके बाद ही कश्मीर की जनता ने इन पर विश्‍वास किया था।
- लेकिन आज एक साल बाद कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लगा है और हालात बहुत खराब हैं।
अपोजिशन की भी मीटिंग बुलानी चाहिए
- शरद यादव ने बोलते हुए आगे कहा कि जनता ने इतने बड़े पैमाने पर हिंदुस्तान की लोकशाही, लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया था।
- ऐसे में आखिर एक साल में ही ऐसा क्या हुआ, जिससे घाटी में स्थिति बिगड़ गई।
- इस पर भारत सरकार को सबसे बातचीत करनी चाहिए, अपोजिशन की भी मीटिंग बुलानी चाहिए।
- घाटी में जो हालात हैं, वो नए नहीं हैं।
- मनमोहन सिंह के जमाने में भी ऐसी स्थिति पैदा हो चुकी है।
- केंद्र सरकार को देश की जनता को विश्वास में लेकर कश्मीर का मामला हल करना चाहिए।
नवाज द्वारा प्रोटोकॉल का पालन न करने की निंदा
- वहीं, पाकिस्तान में सार्क सम्मेलन के दौरान नवाज शरीफ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने की भी उन्‍होंने निंदा की।
- बता दें, पाकिस्‍तान गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पाक के पीएम नवाज शरीफ ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था।
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment