अब मुलायम करेंगे 18 जिलों में 18 रैलिया

--

-- --
--
लखनऊ. मायावती के बाद आखिरकार मुलायम ने भी चुनावी रैलियां करने का एलान कर दिया है। समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा के जन्मदिन के मौके पर मुलायम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जल्द ही वह 18 जि‍लों में 18 बड़ी रैलियां करेंगे। साथ ही कहा कि‍ हमने सपा को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। मेरा ध्यान रखते हुए पांचवीं बार सरकार बना देना। संसद सत्र के बाद शुरू होगी तैयारियां...

- चुनावी आगाज के लिए सपा ने अपना फाइनल अभि‍यान शुरू कर दि‍या है।
- मुलायम ने भी संकेत दिए कि संसद सत्र 12 अगस्त को ख़त्म हो रहा है।
- इसके बाद 18 जि‍लों में 18 बड़ी रैलियां मुलायम करेंगे।
- उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अभी से इसकी तैयारियों में जुट जाए।
- हालांंकि अभी उन्होंने यह एलान नहीं किया कि सपा अपना चुनावी आगाज कहांं से शुरू करेगी।
मायावती करेंगी 21 अगस्त से शुरुआत
- वहीँ मुलायम से पहले ही मायावती ने चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दि‍या है।
- मायावती 21 अगस्त को आगरा से 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' रैली करेंगी।
- आगरा के बाद 28 अगस्त को मायावती आजमगढ़ में मुलायम को घेरेंगी।
- मायावती ने बताया था कि वह रैलियों के जरिये सपा-भाजपा के गुप्त गठबंधन का खुलासा करेंगी।
नीतीश फिर आ रहे हैं कानपुर
- वहीँ नीतीश कुमार भी यूपी में अपना दमखम दिखाने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं।
- 6 अगस्त को कानपुर में नीतीश कुमार एक बार फिर रैली के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
- नीतीश की रैली के लिए शरद यादव तैयारियों का जायजा लेने 5 अगस्त को ही कानपुर पहुंंच रहे हैं।
ओवैसी भी ठोकेंगे ताल
- ओवैसी भी यूपी में अपनी जड़ेंं ज़माने की फिराक में हैं।
- ओवैसी 12 और 13 को यूपी दौरे पर रहेंगे।
- इस दौरान वह यूपी के दलित लीडर्स से बंद कमरे में बात करेंगे।
- वहीँ मुस्लिम प्रबुद्ध वर्ग से भी डिनर पर मिलेंगे।
- इसके साथ ही वह कार्यकर्ता सम्मलेन में भी भाग लेंगे।
- हालांंकि उनके प्रोग्राम को अभी तक जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है।
कांग्रेस और भाजपा का शो जारी है
- वहीँ इन सबसे आगे भाजपा की रैलियां बूथ स्तर पर शुरू हो चुकी है।
- इन रैलियों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद पहुंच रहे हैं।
- जबकि कांग्रेस के भी अब तक तीन शो हो चुके हैं।
- हालांकि आखिरी रोड शो में सोनिया बीमार पड़ गई थीं।
 
 
 

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment