--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
लखनऊ.
यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर
दिया है। इसमें राजधानी की अंशु शुक्ला ने पूरे प्रदेश में पहली रैंक
हासिल करके टॉप किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोग ने 197 में से 195
सीटों का रिजल्ट जारी किया है। दो सीटों को कोर्ट के आदेश पर रोक लिया गया
है।
अंशु शुक्ला ने कहा- कम समय में निपटाऊंंगी ज्यादा से ज्यादा मामले
- अंशु शुक्ला ने बताया कि उन्होंने 2014 में दिल्ली की आईपी यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की परीक्षा पास की थी।
- उन्होंने एलएलबी के दौरान ही पीसीएस जे की तैयारी शुरू कर दी थी।
- इन्होंने अपने पहले अटेम्पट में ही एक्जाम क्वालीफाई किया है।
- इनके पिता अतुल कांत रीजनल फॉरेस्ट आफिसर हैं।
- इनकी माताजी रश्मि शुक्ला हाउसवाइफ हैं।
- अंशु ने बताया कि वह टाइम टेबल बनाकर नियमित 6 से 7 घंटे कंपटीशन की पढ़ाई को देती थीं।
-
इनका कहना है कि ये कोर्ट मेंं कम समय मेंं ज्यादा से ज्यादा कामों को
निपटाने का प्रयास करेंगी, ताकि सबको जस्टिस जल्दी मिल सके।
- इनके अलावा गोरखपुर के अंशुमालि पांडेय ने दूसरा और रूचि श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
दो सीटें छोड़कर जारी हुआ रिजल्ट, सवालों को लेकर अब भी विवाद
- पीसीएस जे का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी हुआ है।
- इसमें आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दो सीटें छोड़कर अंतिम रिजल्ट घोषित किया है।
- इस एक्जाम के दो सवालों को लेकर अब तक विवाद बना है।
- लोकसेवा आयोग की उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) 2015 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले वर्ष कराई गई थी।
-एक्जाम में कुछ सवाल गलत पूछे गए थे।
- इन सवालों को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने हाईकोर्ट में रिट दायर की थी।
-आयोग ने कोर्ट में हलफनामा देकर स्वीकार किया था कि दो सवाल गलत हैं।
-इसके साथ ही साथ आयोग ने मेन एक्जाम के रिजल्ट जारी करके इंटरव्यू तक करा लिए थे।
-इसके बाद कोर्ट ने फिर से परिणाम जारी करने को कहा था।
-आयोग ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
-आयोग की मुख्य परीक्षा का परिणाम आठ मार्च 2016 को जारी हुआ इसमें 605 कैंडीडेटस पास हुए थे।
-आयोग ने इसके इंटरव्यू 7 अप्रैल से 27 अप्रैल तक कराए थे।
- सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से सामान्य वर्ग की दो सीटें छोड़कर परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था।
-उसी का पालन करते हुए आयोग ने शुक्रवार को 197 सीटों पर 195 कैंडीडेटस को अंतिम रूप से सफल घोषित किया है।
रिजल्ट पर उठ रहे सवाल
-
प्रतियोगी संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडे ने बताया कि
पीसीएस जे एक्जाम 2015 में प्री एक्जाम में गलत सवाल पूछे गए थे।
- इनका कहना है कि प्रतियोगी संघर्ष मोर्चा इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है।
- इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment