पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी पहुंचीं कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी

--

-- --
--
वाराणसी : कांग्रेस पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए तैयार करने की कोशिश के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को यहां एक रोडशो का नेतृत्व करेंगी और पीएम मोदी के इस संसदीय क्षेत्र से चुनावी शंखनाद करेंगी। जानकारी के अनुसार, सोनिया आज सुबह वाराणसी पहुंचीं।
सोनिया गांधी आज सुबह 11 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां शीला दीक्षि‍त और कांग्रेस के अन्‍य नेताओं ने स्‍वागत कि‍या। पहले वह सर्कि‍ट हाउस जाएंगी और इसके बाद आधे शहर में रोड शो करेंगी। इस दौरान 10 हजार कार्यकर्ता उनकी रैली में बाइक से शामिल होंगे।
वर्ष 2017 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने बताया कि इस रोड शो में उप्र कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, रीता बहुगुणा जोशी, जफर अली, संजय सिंह, राणा गोस्वामी, राजेश मिश्रा, अजय राय, राजेश्पति त्रिपाठी आदि हिस्सा लेंगे।
दोपहर 12 बजे रोड शो कचहरी में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा और तीन घंटे में आठ किमी का दायरा कवर करेगा। यह रोड शो इंगलिशियालाइन में संपन्न होगा जहां समझा जाता है कि सोनिया संक्षिप्त भाषण देंगी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी।
शीला के अनुसार, यह रोड शो पार्टी के ‘27 साल उप्र बेहाल’ अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य को सपा, बसपा और भाजपा के 27 साल के कुशासन से निजात दिलाना और इसे विकास की पटरी पर लाना चाहती है।
बताया जा रहा है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोड शो को सफल बनाने में अपनी ताकत झोंक दी है। इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशांत किशोर खुद बनारस में मौजूद हैं। 



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment