10 लाख डॉलर की लॉटरी जीते भारतीय

--

-- --
--
दुबई: हाल ही में दुर्घटनाग्रस्त हुए एमिरेट्स विमान में सवार 62 वर्षीय भारतीय ने इस हादसे में बाल बाल बचने के महज छह दिन बाद 10 लाख डालर की एक लॉटरी जीती है। केरल का मोहम्मद बशीर अब्दुल खादर एमिरेट्स की उड़ान ईके 521 पर सवार 300 लोगों में थे। यह विमान पिछले बुधवार को दुबाई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें आग लग गयी थी लेकिन सभी यात्री बच गये थे।
गल्फ न्यूज ने खबर दी है कि उनका लकी टिकट नंबर 0845 कल दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘कोनकोर्स ए’ में दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलिनेयर में आ गया और उन्होंने दस लाख डालर जीता। खादर ने तिरूवनंतपुरम में अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने जाने के लिए ईद पर टिकट खरीदा था। दुबई में कार डीलर ग्रूप में नौकरी करने वाले खादर ने स्वदेश की यात्रा के साथ ही रैफल टिकट खरीदने की आदत बना ली थी।
खादर ने कहा कि, ”मैं पिछले 37 साल से यहां काम कर रहा हूं. मुझे ये देश हमेशा मेरे अपने देश जैसा लगता है। मैं यहां एक सादा जीवन जीता हूं। अब मेरे रिटायरमेंट का वक्त है। मुझे ऐसा लगता है कि प्लेन क्रैश होने के बाद ऊपर वाले ने मुझे एक नई जिंदगी दी है और लौटरी में इस जीत के साथ मुझे दौलत से नवाजा है।”



 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment