इस्लामाबाद: पाकिस्तान में निर्वाचित स्थानीय सरकार के प्रतिनिधियों ने शादी समारोहों के दौरान संगीत एवं नृत्य पर प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार को इसकी जानकारी समाने आई। पंजाब प्रांत के शीईखान गांव में इसकी घोषणा लाउडस्पीकर के जरिए की गई।
प्रतिनिधियों ने लोगों से किसी भी हाल में इस तरह की गतिविधियों से बचने को कहा है, क्योंकि उनसे सुरक्षा बलों ने पुख्ता जानकारी साझा की है कि आतंकी ऐसे जमावड़े को निशाना बना सकते हैं।
जब इस बारे में पुलिस से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि उसके पास इस तरह की कोई खुफिया चेतावनी नहीं आई है कि आतंकी संगीत कार्यक्रमों को निशाना बना सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment