--
-- --
--
--
Sponsored Links:-
-- --
--
मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के सुरक्षाबलों ने फुटबाल स्टार एलेन पुलिडो के अपहरण के कुछ घंटों बाद ही छुड़ा लिया। अधिकारियों ने आज सुबह बताया कि अपने गृह राज्य तमाउलीपास से अपहृत पुलिडो ‘सुरक्षित’ मिले हैं।
गवर्नर एगिडियो टोरे कांटू के साथ संक्षिप्त प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पुलिडो ने कहा कि वह बिलकुल ठीक हैं और उन्होंने भगवान का आभार भी व्यक्त किया। पच्चीस साल के पुलिडो प्रेस कांफ्रेंस में कई रंग की बिना बाजू वाली शर्ट और शार्ट्स पहनकर पहुंचे थे।
तमाउलीपास सरकार ने बयान में पुलिडो को छुड़ाने के अभियान की विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि उन्हें मध्यरात्रि से पहले बचाया गया और वह सुरक्षित और अच्छी स्थिति में हैं।
0 comments:
Post a Comment