सामने आया कपिल शर्मा,सुमोना की 'शादी' का सच

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल शर्मा की पत्नी का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती ने अपने शादी के बारे में मीडिया में उड़ रही खबरों पर विराम लगा ही दिया। दुबई के रेडियो स्टेशन पर रेडियो जॉकी के साथ बातचीत में सुमोना से जब सम्राट मुखर्जी संग शादी को लेकर सवाल किया गया तो वह हंस पड़ी।

सुमोना ने कहा कि वह सम्राट से सिर्फ एक बार दुर्गा पूजा के दौरान ही मिली है। वह मेरा पारिवारिक दोस्त है लेकिन मैंने अभीतक शादी के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। इस तरह से सुमोना ने सम्राट के साथ उड़ रही शादी की खबरों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। इससे पहले यह खबर आई थी कि सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही शादी करने जा रही है। रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि सुमोना अपने बॉयफ्रेंड सम्राट मुखर्जी से शादी करने की योजना बना रही है।
गौर हो कि सम्राट मुखर्जी 'खेलें हम जी जान से' और 'सबसे बढ़कर हम' में एक्टिंग कर चुके हैं। इस समय बंगाली फिल्में कर रहे हैं। यह कहा जा रहा है  कि 28 साल की सुमोना और 40 साल के सम्राट कुछ महीनों में एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गये हैं। इससे पहले सुमोना के गौरव चोपड़ा और अभिनव शुक्ला से नजदीकियां भी सुर्खियों में रही थी।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment