अजब गजब : मजदूर ने जीती एक करोड़ की लॉटरी

--

-- -Sponsor-
--

  • 50 रुपये में ‘करुणा’ लॉटरी टिकट खरीदा
  • बंगाल से काम की तलाश में केरल आए मोफिजुल रहाना शेख ने केरल सरकार की एक करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली
बंगाल से काम की तलाश में केरल आए 22 वर्षीय मोफिजुल रहाना शेख ने केरल सरकार की एक करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली है। उसे काम की तलाश में आए अभी सिर्फ तीन दिन ही हुए थे।

पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के लक्ष्मीपुर के रहने वाले मोफिजुल ने 4 मार्च को वेल्लीमाडाकुन्नु के पास एक विक्रेता से 50 रुपये में ‘करुणा’ लॉटरी टिकट खरीदा था। अगले दिन (5 मार्च) को जब ड्रा निकाला गया तो उसने एक करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया।

मंगलवार को वह पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपनी सुरक्षा के लिए कहा क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसके साथी उस पर हमला करके उसका लॉटरी टिकट न छीन लें। इसके बाद पुलिस उसे एक बैंक ले गई जहां उसने अपना खाता खोला और टिकट जमा कर दिया। 

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment