--
-- -Sponsor-
--
पुलिस ने बताया कि बसपा नेता के बेटे के सगाई कार्यक्रम में यह गायक लड़की पक्ष की तरफ से आया था। गायक को गोली मारी गई या लगी, इसकी जांच की जा रही है।
मामला फलावदा थानाक्षेत्र के नैडू गांव का है। बसपा नेता भारत वीर गुर्जर के बेटे मोहित का बुधवार को सगाई समारोह था। लड़की पक्ष अंतवाड़ा खतौली, मुजफ्फरनगर से सगाई लेकर आया था।
जिसमें रागिनी गायक जोगेंद्र (36) पुत्र धनपाल भी मौजूद था। नैडू में ही सगाई कार्यक्रम चल रहा था। तभी कुछ युवक खुलेआम हर्ष फायरिंग कर रहे थे। जिसमें जोगेंद्र के पेट और सोनू निवासी गुढ़म फलावदा के हाथ में गोली लगी। जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
-- -Sponsor-
--
बसपा नेता के बेटे के सगाई कार्यक्रम में यह गायक लड़की पक्ष की तरफ से आया था।गायक के पेट और सोनू निवासी गुढ़म फलावदा के हाथ में गोली लग गयी।बसपा नेता के घर बुधवार को हर्ष फायरिंग में रागिनी गायक की मौत हो गई, जबकि एक युवक के हाथ में गोली लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस ने बताया कि बसपा नेता के बेटे के सगाई कार्यक्रम में यह गायक लड़की पक्ष की तरफ से आया था। गायक को गोली मारी गई या लगी, इसकी जांच की जा रही है।
मामला फलावदा थानाक्षेत्र के नैडू गांव का है। बसपा नेता भारत वीर गुर्जर के बेटे मोहित का बुधवार को सगाई समारोह था। लड़की पक्ष अंतवाड़ा खतौली, मुजफ्फरनगर से सगाई लेकर आया था।
जिसमें रागिनी गायक जोगेंद्र (36) पुत्र धनपाल भी मौजूद था। नैडू में ही सगाई कार्यक्रम चल रहा था। तभी कुछ युवक खुलेआम हर्ष फायरिंग कर रहे थे। जिसमें जोगेंद्र के पेट और सोनू निवासी गुढ़म फलावदा के हाथ में गोली लगी। जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment