फिल्म देखकर आते ही हुए गिरफ्तार

--

-- -Sponsor-
--

  • कुख्यात आकिल टेढ़ा को लेकर पेशी पर आया था सिपाही राकेश।
  • कचहरी गेट पर पहले से बाइक लेकर खड़ी थी आकिल की प्रेमिका।
  • एक बाइक से तीनों पहुंचे वेव मॉल, सिपाही निलंबित, होगा बर्खास्त।
  • फिल्म दिखाने के लिए बंदी से एक हजार रुपये लिए थे सिपाही ने।
अमृतसर के सर्राफ मंजीत सिंह से दो किलो सोना लूटने में जेल भेजे गए कुख्यात बदमाश आकिल टेड़ा को कचहरी से सिपाही फिल्म दिखाने ले गया। कचहरी गेट पर पहले ही प्रेमिका बाइक के साथ तैयार खड़ी थी। एक बाइक से तीनों वेव पहुंचे और फिल्म देखी।

फिल्म नीरजा देखकर बाहर आए आकिल टेड़ा, उसकी प्रेमिका सायना और सिपाही राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। सिपाही को निलंबित करते तीनों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सिपाही के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जाएगी।

एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि रामपुर जनपद के टांडा थानाक्षेत्र के मोहल्ला मनिहारन निवासी आकिल टेड़ा पुत्र अब्दुल सलाम को भोजपुर ने सर्राफ से लूट के मामले में जेल भेजा था।

बुधवार को एडीजे 12 और एडीजे 5 में आकिल टेड़ा की पेशी थी। जेल से लाने के बाद मुल्जिमों को कचहरी की हवालात में बंद कर दिया था। यहां से आकिल टेड़ा को सिपाही राकेश कुमार अपनी कस्टडी में कोर्ट लेकर गया।

लेकिन वापसी में हवालात ना लाकर वेव चला गया। कचहरी गेट पर पहले से बाइक लेकर खड़ी आकिल टेड़ा की प्रेमिका सायना उर्फ शबाना पुत्री जमील निवासी आजाद नगर थाना मझोला मिल गई। तीनों बाइक पर बैठकर रामगंगा विहार स्थित वेव मॉल पहुंच गए।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment