राहुल गांधी: मैं RSS का नहीं हूं, मैं गलतियां करता हूं, गलतियों से सीखता हूं

--

-- -Sponsor-
--

नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए कुछ गलतियां किये जाने पर सत्ता पक्ष की टोकाटोकी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि हममे और आपमे फर्क यही है कि आप सब जानते हैं और गलती नहीं करते जबकि हम गलती करते हैं और उससे सीखते हैं।

राहुल ने अपने भाषण में जहां मनरेगा को नरेगा बोला और वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा पेश बजट प्रस्ताव की तारीख में गलती की, साथ ही उनसे कुछ शब्दों के चयन में भी त्रुटियां हुई। उन्होंने कहा, मैं आरएसएस का नहीं हूं। मैं गलतियां करता हूं। मैं सब कुछ नहीं जानता, सब कुछ नहीं समझता। मैं जनता से बातचीत करके उनसे उनकी बात सुनकर और समझकर अपनी बात रखता हूं। 
उन्होंने कहा, हममे और आपमे फर्क यही है कि आप सब जानते हैं और गलती नहीं करते जबकि हम गलती करते हैं और उससे सीखते हैं। एक ओर सावरकर है और एक ओर गांधी हैं। एक हिंसा का प्रयोग करता है, दूसरा नहीं करता है। राहुल ने आज काफी सहज होने का प्रयास किया और अपनी बात रखे जाने पर सत्ता पक्षा से सदस्यों से कहा कि अगर उन्हें उनकी कोई बात अच्छी लग रही है तो वे भी मेजे थपथपा दें। उन्होंने कहा कि आरएसएस में सिखाया जाता है कि केवल उन्हीं की बात सचाई एवं ब्रहम वाक्य हैं और दूसरे के विचार बेमानी हैं।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment