--
-- -Sponsor-
--
संभल हाईवे से सटे ग्राम लालपुर हमीर में मंगलवार देर रात शादी के मौके पर चल रही डांस पार्टी में अचानक हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे की ममेरी बहन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य रिश्तेदार महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
संभल हाईवे से सटे ग्राम लालपुर हमीर में मंगलवार देर रात शादी के मौके पर चल रही डांस पार्टी में अचानक हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे की ममेरी बहन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य रिश्तेदार महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़लाई निवासी भगवान दास अपने परिवार के साथ मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर हमीर निवासी बहनोई महेश कुमार की बेटे विनोद शादी में भात देने के लिए आया था।
मंगलवार देर रात डीजे पर डांस पार्टी के दौरान ही गांव का ही अजय अपने एक साथी के साथ पहुंचा और झूमते हुए तमंचे से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी। डांस देख रही दूल्हे की ममेरी बहन प्रियंका 18 वर्ष पुत्री भगवान दास निवासी ग्राम मढ़लाई थाना नखासा जिला संभल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि रिश्तेदार आशा पत्नी जगदीश निवासी ग्राम गंगवारी थाना मैनाठेर भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
वारदात होने पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची मैनाठेर पुलिस ने घायल आशा को उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फायरिंग करने वाला युवक मौका पाकर फरार हो गए वहीं घटना से गम का माहौल गमगीन हो गया और छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात ही पुलिस क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली। मृतका के पिता भागवान दास की तहरीर पर अजय पुत्र बाबूराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
क्षेत्र के ग्राम लालपुर हमीर में डांस पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवती की जान चली गई। साथ ही पलभर में शादी की खुशियां को ग्रहण लग गया और हर तरफ मायूसी छा गई। बताते है कि डांस पार्टी के दौरान अपनी पसंद के गाने बजाने को लेकर पहले कहासुनी हुई थी।
गांव के समझदार लोगों ने युवाओं का समझाने की कोशिश की थी लेकिन किसी ने भी एक ही सुनी। इसके बाद जिस बात का डर था वहीं घटना सामने आ ही गई। फायरिंग में दूल्हा की ममेरी बहन� प्रियंका को अपनी जान गंवानी पड़ गई।
गमगीन माहौल में निकली विनोद की बारात
वारदात के बाद गमगीन माहौल में विनोद की बारात निकली। बुधवार दोपहर में विनोद की बारात में चंद लोग क्षेत्र के ही क्षेत्र के ग्राम मछरिया को गए। यहां तक की बुक की गई बस को कैंसिल कर दिया गया।
वैवाहिक रस्मों को पूरा करने के बाद जल्द ही बारात दुल्हन के साथ देर शाम लौट आई। माहौल पूरी तरह से गमगीन ही नजर आया जबकि कई दिन से विनोद के घर शादी की खुशियां मनाई जा रहीं थीं।
गांव के समझदार लोगों ने युवाओं का समझाने की कोशिश की थी लेकिन किसी ने भी एक ही सुनी। इसके बाद जिस बात का डर था वहीं घटना सामने आ ही गई। फायरिंग में दूल्हा की ममेरी बहन� प्रियंका को अपनी जान गंवानी पड़ गई।
गमगीन माहौल में निकली विनोद की बारात
वारदात के बाद गमगीन माहौल में विनोद की बारात निकली। बुधवार दोपहर में विनोद की बारात में चंद लोग क्षेत्र के ही क्षेत्र के ग्राम मछरिया को गए। यहां तक की बुक की गई बस को कैंसिल कर दिया गया।
वैवाहिक रस्मों को पूरा करने के बाद जल्द ही बारात दुल्हन के साथ देर शाम लौट आई। माहौल पूरी तरह से गमगीन ही नजर आया जबकि कई दिन से विनोद के घर शादी की खुशियां मनाई जा रहीं थीं।
0 comments:
Post a Comment