खुशखबरी : अब सस्ते पंखे भी देगी सरकार

--

-- -Sponsor-
--

बिजली की कम खपत के उद्देश्य से एलईडी बल्ब की तरह सरकार अब कम बिजली खर्च करने वाले पंखों का भी वितरण करेगी। पंखों के वितरण का यह काम आगामी अप्रैल से शुरू होगा और मात्र 60 रुपये देकर कोई भी व्यक्ति पंखे की खरीदारी कर पाएगा।

बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के माध्यम से पंखों का वितरण किया जाएगा। फिलहाल 3-4 करोड़ पंखों का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। एलईडी की तरह राज्य सरकार पंखों की खरीदारी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से करेगी और फिर राज्यों की डिस्कॉम के माध्यम से उपभोक्ता पंखों की खरीदारी कर पाएंगे।बुधवार को बिजली, कोयला नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि एलईडी के बाद उन्होंने बिजली की कम खपत करने वाले पंखों का वितरण करने की योजना बनाई है जिसे जल्द शुरू किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इस काम की जिम्मेदारी भी ईईएसएल को दी गई है। ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने बताया डिस्कॉम के माध्यम से फाइव स्टार रेटिंग वाले पंखों का वितरण किया जाएगा जिसकी कीमत बाजार में 1800-1900 रुपये प्रति पंखा है। लेकिन खुली बोली के माध्यम से पंखे की खरीदारी करने पर ईईएसएल ने मात्र 950 रुपये में फाइव स्टार रेटिंग वाले पंखे की खरीदारी की है। इस वजह से बाजार के मुकाबले पंखे की कीमत आधी हो गई। 

उन्होंने बताया कि पंखे की कीमत उपभोक्ता किस्तों में चुका सकते हैं। मात्र 60 रुपये देकर उपभोक्ता पंखा ले पाएगा और बाकी की रकम का भुगतान करने के लिए उसे दो साल दिए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि एलईडी बल्ब की तरह डिस्कॉम के माध्यम से पंखों के वितरण का यह काम अप्रैल के पहले सप्ताह में आरंभ हो जाएगा। आंध्र प्रदेश से यह काम शुरू किया जा रहा है और दिल्ली, राजस्थान व महाराष्ट्र सरकार भी पंखों की वितरण योजना में शामिल होने के लिए हामी भर दी है। 

कुमार ने बताया कि फाइव स्टार रेटिंग वाले पंखे के इस्तेमाल से 70-80 रुपये कीमत के बराबर की बिजली की बचत होगी। ईईएसएल के मुताबिक उनका उद्देश्य टेंडर के माध्यम से खरीदारी करके उपभोक्ताओं को सस्ता सामान देना है। ईईएसएल के जरिए विभिन्न राज्यों ने अब तक 7 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब का वितरण किया है।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment