जुए में बीवी को हारा पति, पति के खिलाफ मुकदमा

--

-- -Sponsor-
--
महाभारत के द्यूत क्रीड़ा की कहानी सदियों के बाद कौशाम्बी में दोहराई गई। यहां के पुरामुफ्ती इलाके का एक युवक 8 दिन पहले जुए में बीवी को दांव पर लगाकर हार गया। इतना ही नहीं वह पत्नी को जीतने वाले के हवाले करने पर भी आमादा है।

बेटे की इस घिनौनी करतूत पर सास ने बहू को मायके भेज दिया। विवाहिता ने पति की शिकायत पिपरी थाने के साथ पुलिस के अफसरों से भी की है।

मामले में एसपी वीके मिश्रा ने बताया कि प्रकरण की जांच के बाद पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई होगी। सीओ चायल रामभवन यादव ने बताया कि चायल चौकी प्रभारी प्रकरण की जांच कर रहे हैं।

पिपरी इलाके की एक युवती की शादी पुरामुफ्ती क्षेत्र के एक युवक के साथ तीन साल पहले हुई थी। युवक मजदूर है। शादियों के मौसम में वह डीजे में काम करता है। वह जुआ खेलने का लती है। 8 दिन पहले जुए में वह अपनी बीवी को दांव पर लगाकर हार गया।
अब वह पत्नी को जीतने वाले युवक के हवाले करने पर तुला हुआ है। इसके लिए वह पत्नी पर दबाव बनाने लगा, तो वह सन्न रह गई। पति की घिनौनी हरकत से सहमी विवाहिता ने सास को घटना की जानकारी दी।

बेटे की कारस्तानी से हतप्रभ रही मां ने बहू की आबरू बचाने के लिए उसे मायके भेज दिया। ससुराल पहुंचकर वहां युवक बीवी को घर चलने के लिए परेशान करने लगा। पति की बदनीयती से परेशान विवाहिता ने घटना की जानकारी पिपरी थाने में देने के साथ सीओ चायल को दी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ चायल ने चायल चौकी इंचार्ज को घटना की जांच सौंपी है। मामले में एसपी वीके मिश्रा ने बताया कि मामला गंभीर है। घटना की जांच कराकर पति के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई होगी।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment