बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 413 अंक टूटा और एनएसई निफ्टी फिर से 7,400 के स्तर से नीचे आ गया। ऐसा आर्थिक वृद्धि में नरमी से जुड़ी चिंता और कच्चे तेल में नरमी के बीच वैश्विक स्तर पर बिकवाली के रूख मद्देनजर सतत पूंजी निकासी के कारण हुआ। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक गिरावट टाटा स्टील के शेयर में दर्ज हुई जो 3.78% गिरकर 228.95 रुपए पर चल रहा था।
52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर घरेलू बाजार
सेंसेक्स और निफ्टी नए 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 24056.93 का नया निचला स्तर छुआ है। वहीं, निफ्टी ने 7,306.80 का नया निचला स्तर छुआ है। बैंक निफ्टी भी 52 हफ्ते के लो पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी नए 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 24056.93 का नया निचला स्तर छुआ है। वहीं, निफ्टी ने 7,306.80 का नया निचला स्तर छुआ है। बैंक निफ्टी भी 52 हफ्ते के लो पर कारोबार कर रहा है।
क्यों है मार्केट में गिरावट
आईएमएफ ने 2016 के लिए ग्लोबल ग्रोथ अनुमान को 3.6 फीसदी से घटाकर 3.4 फीसदी कर दिया है। इसका असर क्रूड के साथ-साथ इक्विटी मार्केट की चाल पर भी है। क्रूड में फिर से बिकवाली तेज हो गई है। नायमैक्स पर क्रूड 28 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। इससे एनर्जी स्टॉक्स में तेज गिरावट आ गई है।
आईएमएफ ने 2016 के लिए ग्लोबल ग्रोथ अनुमान को 3.6 फीसदी से घटाकर 3.4 फीसदी कर दिया है। इसका असर क्रूड के साथ-साथ इक्विटी मार्केट की चाल पर भी है। क्रूड में फिर से बिकवाली तेज हो गई है। नायमैक्स पर क्रूड 28 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। इससे एनर्जी स्टॉक्स में तेज गिरावट आ गई है।
- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment