-- वाशिंगटन: बराक ओबामा ने ईरानी परमाणु समझौते की सराहना की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल कहा कि हर उस रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे ईरान परमाणु हथियार बना सकता था.
ओबामा ने व्हाइट हाउस से टेलीविजन पर दिए अपने संबोधन में कहा, ‘‘कल का दिन ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने में एक मील का पत्थर साबित हुआ. हमने पश्चिम एशिया में एक और युद्ध का जोखिम लिए बिना कूटनीति के जरिए इस ऐतिहासिक नतीजे को पाया है.’’
एक अलग समझौते में ईरान ने अपने कब्जे से पांच अमेरिकी नागरिकों को छोड़ दिया और ओबामा ने भी अमेरिका में बंद सात ईरानी नागरिकों को लेकर नरमी बरतने पर सहमति जताई.
ओबामा ने कहा, ‘‘यह अच्छा दिन है जब अमेरिकी मुक्त हुए हैं और अपने परिवारों के पास लौटे हैं. यह ऐसा कुछ है जिसका हम जश्न बना सकते हैं.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान और विश्व शक्तियों के बीच हुए समझौते के तहत तेहरान परमाणु कार्यक्रम संचालित नहीं कर सकेगा.
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment