-- Post -
उन्होंने यह भी कहा कि, "फिल्म इंडस्ट्री में कई दमदार और सफल एक्ट्रेसेस हैं और आप चाहें तो वे आपकी हीरोइन भी बन सकती हैं। लेकिन, वह वक्त जा चुका है जब मैं दीपिका या कंगना का हीरो नहीं बन सकता। वैसे भी इन दिनों में सिर्फ कैरेक्टर रोल या कैरेक्टर-ओरिएंटेड रोल ही कर रहा हूं।"
- Sponsored Links:-
सबके दिलों पर छाने वाले बॉलीवुड महानायक और फिल्म ‘निशब्द’ में जिया खान और ‘चीनी कम’ में तबू के साथ रोमांस कर चुके अमिताभ बच्चन जी ने कहा कि वो अब इस तरह के किरदार
नहीं निभाना चाहते हैं। अपने पूरे फिल्मी करियर के दौरान अपने से कम उम्र की
एक्ट्रेसेस के साथ अमिताभ बच्चन ने रोमांस किया है।
एक
इंटरव्यू में अमिताभ जी ने कहा, "ये ट्रेंड काफी पुराना है, जब हम एक्टर
उम्र से परे जाकर अपने किरदार निभाते थे। मैंने खुद भी ऐसा ही किया, लेकिन
मेरी इस तरह की फिल्में असफल रहीं। तो अब मैं ऐसी फिल्में नहीं करूंगा।
दर्शक एक 60 साल के बुजुर्ग को 18 साल की लड़की के साथ रोमांस करते हुए कभी
पसंद नहीं करेंगे।"उन्होंने यह भी कहा कि, "फिल्म इंडस्ट्री में कई दमदार और सफल एक्ट्रेसेस हैं और आप चाहें तो वे आपकी हीरोइन भी बन सकती हैं। लेकिन, वह वक्त जा चुका है जब मैं दीपिका या कंगना का हीरो नहीं बन सकता। वैसे भी इन दिनों में सिर्फ कैरेक्टर रोल या कैरेक्टर-ओरिएंटेड रोल ही कर रहा हूं।"
- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment