-- मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 154 प्रतिशत चढ़कर 24,623.56 पर पहुंच गया। ऐसा सकारात्मक एशियाई रुझान के बीच फरवरी के वायदा खंड की जोरदार शुरुआत के मद्देनजर लिवाली बढ़ने से हुआ।
सूचकांक 22.82 अंक टूटकर बंद हुआ था जबकि आज के शुरुआती कारोबार में यह 153.99 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 24,623.56 पर पहुंच गया। बैंकिंग को छोड़कर बंबई शेयर बाजार के नेतृत्व वाले टिकाउ उपभोक्ता, धातु और तेल एवं गैस खंड में तेजी रही और इन शेयरों में 1.85 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हुई।
एनएसई निफ्टी 54.35 अंक या 0.73 प्रतिशत चढ़कर 7,479 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि फरवरी के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की अच्छी शुरआत से बाजार में तेजी लौटी। उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के रुझान से भी बाजार को मजबूती मिली।
0 comments:
Post a Comment