आतंकी खतरे के कारण स्कूलों को बंद करने से सहमत नहीं, पाकिस्तानी मंत्री


-- इस्लामाबाद: पाकिस्तान के गृह मंत्री ने अपनी पार्टी पीएमएल-एन की सरकार वाले पंजाब प्रांत में आतंकी हमले की आशंका को लेकर स्कूलों को बंद किए जाने की आलोचना करते हुए आज कहा कि इससे आतंकवादियों का हौसला बढ़ा है.
निसार अली खान ने कहा, ‘‘स्कूलों के खुले रहते हुए भी सुरक्षा में सुधार किया जा सकता है. हमें ताकत और एकजुटता का संदेश देना चाहिए और डर एवं आतंक के माहौल के खिलाफ लड़ना चाहिए.’’ पंजाब की सरकार ने कड़ाके की सर्दी का हवाला देते हुए स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन मीडिया की खबरों में कहा गया है कि आतंकी हमले की आशंका के कारण सरकार यह फैसला करने को मजबूर हुई है.
खान ने कहा, ‘‘आतंकवादी परेशान हैं इसलिए वे आसान जगहों को निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तान में लाखों स्कूल हैं. हर स्कूल को सुरक्षा मुहैया कराना कठिन है, लेकिन इसे किया जाना चाहिए.’’ मंत्री ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान सरकार के समक्ष स्कूलों को बंद किए जाने का मुद्दा उठाया है.
खान ने कहा कि इस्लामाबाद में स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को उन्होंने खारिज कर दिया है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई जीत रहा है, लेकिन उसे मनोवैज्ञानिक युद्ध के क्षेत्र में उनका मुकाबला करना है.


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment