फतेहपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद धारा 144 लागू....

--

न्यूज़: फतेहपुर के जहानाबाद कस्बे में विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ. यहां हुए फायरिंग और पथराव में दो लोग जख्मी हो गए हैं. एक समुदाय विशेष की कई दुकानों में तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस और पीएसी ने लाठी चार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ दिया. फतेहपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के समर्थन में जुलूस निकालने को लेकर दो सांप्रदायिक गुट आपस में भिड़ गए. जहानाबाद के दारागंज इलाके में विहिप के लोग जुलूस निकाल रहे थे. इस पर एक संप्रदाय के लोगों ने आपत्ति जताई. इसके बाद दोनों संप्रदाय के बीच मारपीट शुरू हो गई. तोगड़िया इस समय जहानाबाद दौरे पर हैं.

गंभीर रूप से महिला घायल 
हिन्दू संगठन के लोग डीजे के साथ एक शोभा यात्रा निकाल रहे थे. रास्ते में बिजली का तार आने पर कुछ युवकों ने उसे तोड़ दिया. इस पर दूसरे वर्ग के लोग भड़क गए. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते बवाल बढ़ गया. पथराव में राहगीर भी फंस गए. एक महिला को गंभीर चोट लगी है. पुलिस ने किसी तरह घटना को काबू में किया.

जानिए क्या है धारा-144 
सीआरपीसी के तहत आने वाली धारा-144 शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगाई जाती है. इस धारा को लागू करने के लिए जिलाधिकारी एक नोटिफिकेशन जारी करता है. इस धारा के लगने के बाद वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. उस स्थान पर हथियार लाने ले जाने पर भी रोक लगा दी जाती है.

latest-hindi-news-update-by-police-prahari-news

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment